Chandigarh cheap markets: खरीददारी के लिए फैमस है चंडीगढ़ के ये मार्केट, त्यौहारो में शोपिंग करने का बना लें प्लान
News Hindi TV: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Famous Markets in Chandigarh: पंजाब (Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ (chandigarh) कई चीजों के लिए फेमस हैं. यह शहर ऐसा है जहां हर दिन हजारों लोग घूमने आते हैं. यह शहर घूमने के अलावा खाने-पीने और शॉपिंग (chandigarh shoping market) के लिए भी फेमस हैं. यहां की कई चीजें खूब पॉपुलर हैं. चंडीगढ़ (chandigarh) में ऐसे कई स्ट्रीट मार्केट है जहां खरीदारी के लिए सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं बल्कि अन्य शहर से भी लोग पहुंचते हैं.
शास्त्री मार्केट (chandigarh Shastri Market)
चंडीगढ़ (chandigarh) का शास्त्री मार्केट (Shastri Market) सबसे पुराना मार्केट है. इस मार्केट में पारंपरिक पंजाबी ड्रेस (punjabi dress) के साथ साथ कई और चीजें भी मिलती हैं. यहां घर का सामान, घर को सजाने के लिए सामान, किचन एप्लायंस भी बहुत कम दाम में खरीद सकते हैं. यह मार्केट पंजाबी जूती, चमड़े के बैग और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स के लिए भी फेमस हैं. यह चंडीगढ़ के सेक्टर 22 (chandigarh secter22) में स्थित है. हालांकि कहा जाता है कि सोमवार को यह मार्केट बंद रहता है.
पालिका बाजार (chandigarh municipal market)
दिल्ली (delhi) की तरह चंडीगढ़ का पालिका बाजार (Palika Bazar of Chandigarh) भी कपड़ों के लिए काफी फेमस है. ह मार्केट कपड़े, किचन एप्लायंस के साथ-साथ सस्ते फल और सब्जियों के लिए फेमस है. यहां सिर्फ महिलाएं ही नहीं बल्कि पुरुष भी खरीदारी के लिए पहुंचते हैं क्योंकि, टी-शर्ट, शर्ट और जींस के साथ-साथ फॉर्मल ड्रेस भी बहुत कम कीमत में मिलते हैं. यह सेक्टर 19-डी (chandigarh secter 19) में स्थित है.
रेहड़ी मार्केट (chandigarh Rehri Market)
चंडीगढ़ के सेक्टर 15 (chandigarh secter 15) में मौजूद रेहड़ी मार्केट भी एक फेमस और सस्ता मार्केट है। इस मार्केट में आप 100-300 रुपये के अंदर पंजाबी सूट (punjabi suit) के अलावा टी-शर्ट भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. यहां हैंडीक्राफ्ट आइटम्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान भी कम दाम पर मिलते हैं. यहां कई ऐसे भी मार्केट हैं, जो फर्नीचर मार्केट, पटेल मार्केट और शॉपिंग सेंटर के लिए पॉपुलर है.