News hindi tv

Skoda की कारें सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने कर दिया ये ऐलान

Skoda Year End Offers : भारतीय बाजार में लग्जरी कारों की भरमार है। दरअसल, स्कोडा कार कंपनी अपनी लग्जरी और प्रीमियम कारों पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके पास सही मौका है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से...

 | 
Skoda की कारें सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी ने कर दिया ये ऐलान

NEWS HINDI TV, DELHI : भारतीय बाजार में लग्जरी और प्रीमियम कार बेचने वाली कार कंपनी स्कोडा ने भी ईयर-एंड डिस्काउंट का अनाउंस कर दिया है। कंपनी ईयर-एंड ऑफर के चलते अपनी तीन कार कुशाक, स्लाविया और कोडियाक पर ये डिस्काउंट दे रही है। कंपनी की तरफ से कुल मिलाकर 2.66 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में आप भी स्कोडा की इन कारों को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इस ऑफर के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। 

स्कोडा कुशाक पर 1.25 लाख रुपए तक छूट

हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस पर मिलने वाला जवाब को लेकर स्कोडा अपनी कुशाक पर 1.25 लाख रुपए तक का डिस्काउंट लेकर आई है। स्लाविया की तरह कुशाक पर भी इस महीने के 4 साल या 60,000 किमी का सर्विस पैकेज मिलेगा। स्लाविया के समान दो 1.0-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ-साथ समान गियरबॉक्स ऑप्शन में से चुन सकते हैं। कुशाक की कीमतें फिलहाल 10.89 लाख से 19.99 लाख रुपए के बीच हैं।

स्कोडा स्लाविया पर 1.50 लाख रुपए तक छूट

स्कोडा की मिडसाइज सेडान स्लाविया पर इस साल के अंत में बेहद शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। इस कार पर कंपनी 1.50 लाख रुपए तक ऑफर दे रही है। कंपनी इस पर 4 साल या 60,000 किमी का सर्विस पैकेज भी दे रही है। स्लाविया की कीमत 10.89 लाख से 19.12 लाख रुपए है। ये दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें एक 115hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और दूसरा 150hp पावर वाला 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल दिया है। ये ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स में आता है।

स्कोडा कोडियाक पर 2.66 लाख रुपए तक छूट

इस महीने कंपनी अपनी टॉप-स्पेक कोडियाक L&K ट्रिम पर 2.66 लाख रुपए तक डिस्काउंट दे रही है। इस महीने इसे 39.99 लाख रुपए से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा, 7 सीटों वाली कोडियाक SUV के सभी तीन वैरिएंट बेस स्टाइल (38.5 लाख रुपए) और मिड-स्पेक स्पोर्टलाइन (39.92 लाख रुपए) में खरीद सकते हैं। इसक अलावा 40,000 रुपए तक के एक्सचेंज ऑफर और 30,000 रुपए तक के कॉर्पोरेट ऑफर भी मिलेंगे। कंपनी इस पर भी 4 साल या 60,000 किमी का सर्विस पैकेज ऑफर कर रही है।