इस 50 इंच वाले Smart LED TV ने महंगे स्मार्ट टीवी को भी मात, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
NEWS HINDI TV, DELHI: आजकल हर घर में स्मार्ट टीवी पाया जाता है। तो अब स्मार्ट टीवी खरीदने वालों के लिए एक ‘गुड न्यूज़’ है। यहाँ आपको 5 बेहतरीन ब्रांड के 50 इंच स्मार्ट टीवी (50 inch smart TV of 5 best brands) के बारे में बताया जा रहा है, जिनमें आपको 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन मिलता है। इन Smart LED TV में 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल मिलता है, जिससे रूम के किसी भी कोने में आपको क्लियर ग्राफ़िक्स देखने को मिलते हैं। इनमें आ रहा रिफ्रेश रेट भी काफी जबरदस्त है। टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5, सोनीलिव, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, हॉटस्टार जैसे एप्स आते हैं, जिससे आप नई-नई मूवीज का मजा लें सकते हैं।
इन 50 Inch Smart TV में एडवांस्ड गूगल फंक्शन (Advanced Google Function in Smart TV) आता है और सराउंड साउंड क्वालिटी (best sound quality smart TV) का एक्सपीरियंस मिलता है। रिमोट कंट्रोल से इन टीवी को ऑपरेट करना काफी आसान है। इनमें आ रहा प्रोसेसर भी काफी तगड़ा है, जिससे ये हाई परफॉर्म करते हैं। इनमें आ रही स्टोरेज भी काफी ज्यादा है। लेटेस्ट फंक्शन की वजह से यूज़र्स इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
50 Inch Smart TV: Price, Features and Specifications
इन दमदार Smart TV 50 Inch को इस्तेमाल करके कमाल का एक्सपीरियंस मिलता है, तो देखें ऑप्शन की लिस्ट और चुनाव करें अपने मन-पंसद विकल्प का।
VU 50 inches The GloLED Series 4K Smart LED Google TV
नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, ज़ी5, सोनीलिव, यूट्यूब, गूगल प्ले स्टोर, हॉटस्टार, स्पॉटिफ़ाइ एप्स सपोर्ट के साथ आ रहे इस स्मार्ट टीवी में 4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन आता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। 50 Inch TV में 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल होने के कारण हर ग्राफ़िक्स को रूम के किसी को कोने से क्लियर देखा जा सकता है।
104 वॉट डीजे साउंड देने के लिए स्मार्ट टीवी में बिल्ट-इन सबवूफर (built-in subwoofer TV) और फुल रेंज 4 स्पीकर आते हैं। इससे सराउंड साउंड क्वालिटी का एक्सपीरियंस मिलता है। यह एक गूगल टीवी है, जिसमें वॉचलिस्ट, किड्स मोड, गूगल प्ले स्टोर, हैंड्सफ्री माइक, एक्टिववॉइस रिमोट कंट्रोल, रिमोट कंट्रोल पर हॉटकीज़, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन की सुविधा मिलती है।
VU Smart TV Price: Rs 32,999.
MI 50 inches X Pro 4K Dolby Vision IQ Series Google LED Smart TV
हाई परफॉर्मेंस वाले इस स्मार्ट टीवी (smart TV with high performance) में 2 जीबी रैम और 16 जीबी रोम मिलती है। टीवी हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल और गूगल असिस्टेंट ऑपरेशन के साथ स्मार्ट तरीके से ऑपरेट होता है। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, 3 एचडीएमआई, 2 यूएसबी पोर्ट, ऑप्टिकल पोर्ट, एवी पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट, 3.5 मिमी जैक और ब्लूटूथ 5.0 जैसे एडवांस कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलते हैं।
Acer 50 inches Advanced I Series Ultra HD Smart LED 4K TV
36 वॉट का पावरफुल साउंड आउटपुट देने वाला यह स्मार्ट टीवी हाई फिडेलिटी स्पीकर (high fidelity speaker) के साथ आता है। इसमें आपको अलग-अलग साउंड मोड मिलते हैं। वॉचलिस्ट, पर्सनल प्रोफ़ाइल, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन जैसे एडवांस फंक्शन से लैस 50 Inch Smart TV 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल देता है।
Sony Bravia 50 inches 4K Ultra HD Google Smart LED TV
सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव और किसी भी यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट (connect usb device) करने के लिए 1 यूएसबी पोर्ट के साथ आ रहे इस स्मार्ट टीवी बेहतर डॉल्बी ऑडियो साउंड क्वालिटी का एक्सपीरियंस मिलता है। X1 4K प्रोसेसर के साथ आ रहे इस स्मार्ट टीवी से आपको कमाल का एक्सपीरियंस मिलता है।