News hindi tv

दिसंबर में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद चैक करें Bank holiday लिस्ट

Bank Holidays List:द‍िसंबर में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, अभी से कर लें अपने जरूरी काम की प्‍लान‍िंग पुरी द‍िसंबर के साथ ही साल का अंत हो जाएगा. हर महीने की तरह र‍िजर्व बैंक (RBI) की तरफ से द‍िसंबर की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है. 

 | 
दिसंबर में इतने दिन रहेंगे बैंक बंद चैक करें  Bank holiday लिस्ट

 Bank Holidays in December 2022 : द‍िसंबर के साथ ही साल का अंत हो जाएगा. हर महीने की तरह र‍िजर्व बैंक (RBI) की तरफ से द‍िसंबर की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी गई है. नए साल के जश्‍न के साथ ही क्र‍िसमस आद‍ि तमाम मौकों पर बैंक बंद रहेंगे. द‍िसंबर में यद‍ि आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसकी पहले से ही प्‍लान‍िंग कर लें. द‍िसंबर के महीने में कुल 13 द‍िन बैंकों की छुट्टी रहेगी.

 

द‍िसंबर में पहला अवकाश 3 द‍िसंबर को

13 द‍िन की छुट्ट‍ियों में हर महीने की तरह वीकेंड के तौर पर शन‍िवार और रव‍िवार का भी अवकाश शाम‍िल है. आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार बैंक सभी सार्वजन‍िक अवकाश के द‍िन बंद रहेंगे. हालांक‍ि यह अवकाश कई बार क्षेत्र व‍िशेष के ह‍िसाब से होते हैं. क्षेत्रीय अवकाश संबंध‍ित राज्‍य सरकार तय करती है. द‍िसंबर में पहला अवकाश 3 द‍िसंबर को 

 

19 को गोआ ल‍िब्रेशन डे की छुट्टी
3 द‍िसंबर के बाद 4 द‍िसंबर को रव‍िवार की छुट्टी है. 10 और 11 द‍िसंबर को महीने का दूसरा शन‍िवार होने के कारण दो द‍िन बैंक बंद रहेगा. इसके बाद 12 द‍िसंबर को भी देश के कुछ ह‍िस्‍सों में बैंक बंद रहेंगे. 18 द‍िसंबर को रव‍िवार है और 19 को गोआ ल‍िब्रेशन डे है. 24, 25 और 26 द‍िसंबर को क्षेत्र व‍िशेष के ह‍िसाब से क्र‍िसमस की छुट्टी है.

इसके बाद 29, 30 और 31 द‍िसंबर को लगातार तीन द‍िन बैंक बंद रहेंगे. 29 को गुरु गोव‍िंद स‍िंह का जन्‍म द‍िवस, 30 को यू क‍ियांग नांगबाह और 31 को न्‍यू ईयर ईव के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी.

 


द‍िसंबर में बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट
1. 3 द‍िसंबर 2022----गुरुवार------सेंट फ्रांस‍िस जेव‍ियर का पर्व------पणजी (गोवा)
2. 4 द‍िसंबर 2022----रव‍िवार------साप्‍ताह‍िक अवकाश------देशभर में
3. 10 द‍िसंबर 2022----शन‍िवार------महीने का दूसरा शन‍िवार------देशभर में
4. 11 द‍िसंबर 2022----रव‍िवार------साप्‍ताह‍िक अवकाश------देशभर में
5. 12 द‍िसंबर 2022----सोमवार------पा-तोगन नेंगम‍िंजा संगमा------श‍िलांग में
6. 18 द‍िसंबर 2022----रव‍िवार------साप्‍ताह‍िक अवकाश------देशभर में
7. 19 द‍िसंबर 2022----सोमवार------गोवा ल‍िब्रेशन डे------पणजी (गोवा)
8. 24 द‍िसंबर 2022----शन‍िवार------महीने का चौथा शन‍िवार------देशभर में
9. 25 द‍िसंबर 2022----रव‍िवार------साप्‍ताह‍िक अवकाश/ क्र‍िसमस------देशभर में
10. 26 द‍िसंबर 2022----सोमवार------लोसूंग / नामसूंग-----------एजावल, गंगटोक, श‍िलांग
11. 29 द‍िसंबर 2022----गुरुवार--------गुरु गोव‍िंद स‍िंह का जन्‍म द‍िवस-------चंडीगढ़
12. 30 द‍िसंबर 2022----शुक्रवार--------यू क‍ियांग नांगबाह---------श‍िलांग
13. 31 द‍िसंबर 2022----शन‍िवार--------न्‍यू ईयर ईव---------देश के अलग-अलग ह‍िस्‍सों में