Gold Price Today : सोना-चांदी में आई भारी गिरावट ये जानकर खुश हो गए ग्राहक जानिए आज के दाम
सोने-चांदी में उठा-पटक का दौर जारी
फेस्टिव सीजन के बाद जानकारों ने उम्मीद जताई थी कि सोने और चांदी के रेट नया रिकॉर्ड बना सकते हैं. लेकिन अब इसमें उठा-पटक का दौर देखा जा रहा है. मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) बाजार पर भी इसका असर देखा जा रहा है. दोपहर करीब 12.30 बजे एमसीएक्स पर शुक्रवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 41 रुपये की गिरावट के साथ 52630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी 147 रुपये टूटकर 61846 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती देखी गई. इससे पहले सेशन में सोना 52671 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61993 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में भी टूटा सोना
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने के दाम सर्राफा बाजार में भी टूट गए. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 41 रुपये टूटकर 52662 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी 61777 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाले सोने का रेट 52451 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट 48238 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट 39497 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.