News hindi tv

DA Hike Update : कर्मचारियों के डीए हाइक को लेकर आया बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ते में होगा इतना इजाफा

DA Hike: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर। दरअसल सरकार की ओर से आए एक नए अपडेट के मुताबिक कर्मचारियों को जल्द ही 90 हजार 720 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा। आइए नीचे विस्तार से जानें सरकार की ओर आए इस अपडेट को।
 | 
DA Hike Update : कर्मचारियों के डीए हाइक को लेकर आया बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ते में होगा इतना इजाफा

News Hindi TV: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 2023 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ने जा रहा है. कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee's salary) में फिर से इजाफा होगा.

हालांकि, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि जनवरी 2023 में बढ़े हुए महंगाई भत्ते (DA Hike) को मंजूरी कब मिलेगी. लेकिन, DA में 4% का इजाफा तय है. उम्मीद की जा रही है कि 1 मार्च को कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी (Salary) में अच्छा इजाफा होगा. फिलहाल, महंगाई भत्ता 38% है.


ऐसे तय होगा जनवरी 2023 का DA-


एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जनवरी 2023 में भी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 4% बढ़ सकता है. मतलब 38% से बढ़कर DA 42% हो सकता है. AICPI आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 तक आंकड़े आ चुके हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) में 4% का इजाफा लगभग तय है. जनवरी में मिलने वाले महंगाई भत्ते के बाद आंकड़ों के मुताबिक DA का कैलकुलेशन होगा और इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिल रहा है.


4 फीसदी का DA में होगा इजाफा-


दिसंबर 2022 के आंकड़ों को देखें तो महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 42% हो जाएगा. अगर दिसंबर 2022 तक CPI(IW) का आंकड़ा 132.3 पर रहा है. आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ते में 4 फीसदी से ज्यादा इजाफा होगा. कुल DA 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा. केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2023 से लिए बढ़े हुए DA का भुगतान मार्च की सैलरी में हो सकता है.

90,720 रुपए मिलेगा DA-


4% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 42% हो जाएगा. अब 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 90,720 रुपए होगा. लेकिन, मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपए बढ़ेंगे, वहीं सालाना इजाफा 8640 रुपए होगा.


न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन-


1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                     18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%)                      7560 रुपए/माह
3. नया महंगाई भत्ता (42%)                      90,720 रुपए/सालाना
4. अब तक महंगाई भत्ता (38%)                6840 रुपए/माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      7560- 6840 = 720 रुपए/माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा                      720X12= 8,640 रुपए


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन-


1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (42%)                      23,898 रुपए/माह
3. नया महंगाई भत्ता (42%)                      286,776 रुपए/सालाना
4. अबतक महंगाई भत्ता (38%)                 21622 रुपए/माह
5. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      23898-21622= 2276 रुपए/माह
6. सालाना सैलरी में इजाफा                       2276 X12= 27,312 रुपए