News hindi tv

Salary arrears hIke final date: डीए और एरियर में हाइक को लेकर तारीख फाइनल, हो गया सब फाइनल

Date final regarding hike in DA  arrears good news will be available on this day in Marchकर्मचारियों के डीए और सैलरी में हाइक को लेकर तारीख का ऐलान हो गया है। आइए नीचे खबर में जानते है मार्च महीने की किस तारीख को मिलेगी खुशखबरी
 | 
Salary arrears hIke final date: डीए और एरियर में हाइक को लेकर तारीख फाइनल, मार्च में इस दिन मिलेगी खुशखबरी

News Hindi TV: डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 38% डीए का लाभ मिल रहा है और इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए 4 फीसदी बढ़ने के बाद यह 42% हो जाएगा। इसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 2 महीने जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा।संभावना है कि इसका ऐलान होली से पहले होने वाली कैबिनेट बैठक में हो सकता है।

DA Hike Date Final: डीए हाइक को लेकर फाइनल हुई तारीख, केंद्रीय कर्मचारियों को इस दिन मिलेगा इजाफा


7th Pay Commission Employee DA Hike 2023 : केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( Central Government employees Pensioners) के लिए मार्च का महीना सौगातों भरा हो सकता है।  होली से पहले कर्मचारियों पेंशनरों को महंगाई भत्ते , महंगाई राहत, पीएफ पर ब्याज का पैसा जैसे कई तोहफा मिल सकते है, जिससे सैलरी में 40 हजार से 1 लाख से ज्यादा का उछाल देखने को मिलेगा। संभावना है कि इंडस्ट्री वर्कर्स की महंगाई को देखते हुए इस बार महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा किया जा सकता है।

DA Hike final Report: कर्मचारियों के डीए में 6 फीसदी बढ़ोतरी के आदेश, आई बड़ी खुशखबरी

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च में सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में करीब 4 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है, इसका प्रस्ताव 1 मार्च को पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली  कैबिनेट बैठक में आज सकता है अगर मंजूरी मिलती है तो कर्मचारियों के डीए में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।  वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 38% डीए का लाभ मिल रहा है, जो 4 फीसदी बढ़ने के बाद 42% हो जाएगा। इसे 1 जनवरी 2023 से लागू जा सकता है, ऐसे में 2 महीने जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा।


1 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

    इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा। वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों को 38% डीए का लाभ मिल रहा है और इंडस्ट्री वर्कर्स की खुदरा महंगाई को देखते हुए 4 फीसदी बढ़ने के बाद यह 42% हो जाएगा। इसे 1 जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा, ऐसे में 2 महीने जनवरी फरवरी का एरियर भी मिलेगा।


    संभावना है कि इसका ऐलान होली से पहले होने वाली कैबिनेट बैठक में होसकता है। अगर ऐसा होता है कि 31 मार्च से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन मिल सकता है।इससे पहले सितंबर 2022 में डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।


    18000 रूपए सैलरी पाने वाले कर्मचारियों को प्रति महीने 720 रूपए और 8640 रूपए सालाना, 56900 वाले कर्मचारियों को 2276 रूपए महीना और 27312 रूपए सालाना, 30,000 सैलरी वाले के खाते में 10800 रुपये और सचिव लेवल के कर्मचारियों की सालाना सैलरी में 90,000 रुपये या फिर इससे भी ज्यादा बढ़ सकती है।


साल में 2 बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
दरअसल, साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का DA बढ़ता है, जो की AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करता है, बीते महीने लेबर मिनिस्ट्री द्वारा दिसंबर AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी किए गए है, जिसमें 0.2 अंक की गिरावट के साथ यह अंक 132.3 पर गया है, ऐसे में महंगाई भत्ते में करीब 3 से 4 फीसदी की वृद्धि तय मानी जा रही है। अगर 4 फीसदी बढ़ेगा तो डीए 42 % हो जाएगा और अगर 3 फीसदी बढ़ा तो यह 41% होगा।


इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा।
42 फीसदी पर सैलरी कैलकुलेशन

    कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
    नया महंगाई भत्ता (42%) 7560 रुपए/माह
    नया महंगाई भत्ता (42%) 90,720 रुपए/सालाना
    अब तक महंगाई भत्ता (38%) 6840 रुपए/माह


    कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7560- 6840 = 720 रुपए/माह
    सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8,640 रुपए
    कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपए
    नया महंगाई भत्ता (42%) 23,898 रुपए/माह
    नया महंगाई भत्ता (42%) 286,776 रुपए/सालाना


    अबतक महंगाई भत्ता (38%) 21622 रुपए/माह
    कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 23898-21622= 2276 रुपए/माह
    सालाना सैलरी में इजाफा 2276 X12= 27,312 रुपए

18 महीने के डीए एरियर पर भी फैसला संभव

त्यौहारों के सीजन में कर्मचारियों-पेंशनरों के लंबे समय से अटके 18 महीने के डीए एरियर पर भी फैसला आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी चुनावों को देखते हुए होली के बाद मोदी सरकार जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक बकाया डीए एरियर पर भी विचार कर सकती है। चुंकी लंबे समय से कर्मचारी-पेंशनर्स इसकी मांग कर रहे है, ऐसे में आगामी चुनावों और पुरानी पेंशन योजना की उठती मांग के बीच एरियर पर अहम निर्णय लिया जा सकता है। अगर सहमति बनती है तो 50 हजार से 2 लाख तक का एरियर मिल सकता है। वही डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा।


किसको कितना मिलेगा एरियर

    नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है।लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।


    अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिल सकता है।अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।
    लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) ।लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये ।