News hindi tv

Express Bijli Yojana: हरियाणा में गुजरात की तर्ज पर उपभोक्तओं को मिलेगी एक्सप्रेस बिजली, जानिए सरकार का प्लान

Express Bijli Yojana in Haryana: हरियाणा में आने वाले समय में औद्योगिक उपभोक्ताओं को गुजरात की तर्ज पर एक्सप्रेस बिजली की सौगात मिलती दिखाई देने वाली है। आइए जानते है क्या है सरकार का पुरा प्लान
 | 
Express Bijli Yojana: हरियाणा में गुजरात की तर्ज पर उपभोक्तओं को मिलेगी एक्सप्रेस बिजली, जानिए सरकार का प्लान

News Hindi TV] हरियाणा डिजिटल डेस्क, हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि गुजरात की तर्ज पर हम औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए एक्सप्रेस बिजली (express bijli yojana) उपलब्ध कराएंगे। इस बारे में लिए सीएम मनोहर लाल के साथ मंथन हो चुका है। जल्द ही उच्च अधिकारियों का एक दल गुजरात जाकर इस योजना की फिजिबिलिटी चैक करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आवेदन के साथ ही बोरवेल कनेक्शन देने की योजना पर भी काम कर रहे हैं।

         
हिसार पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि औद्योगिक उपभोक्ताओं को हम औसतन 7 से 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध कराते हैं। उद्यमियों को जेनरेटर से बिजली का खर्च 15 रुपये प्रति यूनिट पड़ता है। एक्सप्रेस बिजली  योजना (express bijli yojana)
के तहत हम औद्योगिक उपभोक्ताओं को एक रुपया प्रति यूनिट महंगी बिजली देंगे। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए अलग से फीडर होंगे। अलग बिजली लाइन होंगी। इन उपभोक्ताओं को निर्बाध 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी। इन लाइनों पर कोई कट नहीं लगाया जाएगा। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में रोजाना 7 हजार करोड़ यूनिट बिजली की खपत है। एक रुपया ज्यादा वसूलेंगे तो रोजाना 7 करोड़ का राजस्व ज्यादा मिलेगा। पहले चरण में गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, धारूहेड़ा एरिया में इसे लागू करने पर विचार किया जा रहा है।


काउंटर पर पैसा जमा कराओ कनेक्शन लो
2018 तक के आवेदनों पर किसानों को बोरवेल कनेक्शन देने की प्रक्रिया चल रही है। अब हम इन उपभोक्ताओं को सोलर बोरवेल कनेक्शन देने पर प्राथमिकता दे रहे हैं। आने वाले समय में आवेदन करने के साथ ही काउंटर पर पैसा जमा कराकर कनेक्शन देने की योजना पर काम कर रहे हैं। प्रदेश में दिसंबर 2018 के बाद बोरवेल कनेक्शन के लिए करीब 60 हजार आवेदन मिले हैं।

रोहतक में 100 करोड़ से बनेगी हाई सिक्योरिटी जेल
चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि देश की सबसे मॉडर्न व हाई सिक्योरिटी वाली जेल रोहतक में बनाई जाएगी। सुनारिया जेल के पीछे 18 एकड़ में बनाई जाने वाली इस जेल पर 100 करोड़ रुपये खर्च आएगा। जिसमें 350 से अधिक कैदियों को रखा जा सकेगा। हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन इसका निर्माण करागएगी। इस जेल में तीन स्तर की सुरक्षा होगी। जिसमें हरियाणा पुलिस, सीआरपीएफ,जेल स्टाफ की सिक्योरिटी रहेगी।

औसत यूनिट खर्च की जानकारी नहीं
पांच यूनिट रोजाना खर्च करने पर परिवार को बीपीएल सूची से बाहर किए जाने के सवाल पर जेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने सही फैसला लिया है। हरियाणा में सामान्य परिवार के औसत यूनिट बिजली खर्च के सवाल पर बोले कि मुझे फिलहाल जानकारी नहीं है