News hindi tv

IPL Latest Update : ये है IPL के जबरदस्त गेंदबाज, जिन्होने लिए है सबसे ज्यादा विकेट

आईपीएल जोरोशोरों से चल रहा है और लोग इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं, आज हम आपको आईपीएल के ऐसे गेंदबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने लिए है सबसे ज्यादा विकेट.....
 
 | 
IPL Latest Update : ये है IPL के जबरदस्त गेंदबाज, जिन्होने लिए है सबसे ज्यादा विकेट

NEWS HINDI TV, DELHI: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच 5 अप्रैल को खेला गया आईपीएल का आठवां मुकाबला(Eighth match of IPL) काफी रोचक रहा, जिसमें पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भले ही राजस्थान रॉयल्स हार गई हो, लेकिन इस टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 4 ओवरों में 50 रन दिए और जीतेश शर्मा का शिकार किया।

 

 


युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास(History of IPL) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के दिग्गज बॉलर रहे लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल में मलिंगा के नाम 170 विकेट हैं, जबकि चहल के अब 133 मैचों में अब 171 विकेट हो गए हैं। चहल से आगे सिर्फ अब डीजे ब्रावो हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 183 विकेट चटकाए हैं। हम आपके लिए इस आर्टिकल में आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं, देखिए।

 


आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

 


डीजे ब्रावो- मैच 161, विकेट 183
युजवेंद्र चहल- मैच, 133, विकेट 171
लसिथ मलिंगा- मैच, 122, विकेट 170
अमित मिश्रा- मैच 154, विकेट 166
रविचंद्रन अश्विन- मैच, 186, विकेट 159


युजवेंद्र चहल का आईपीएल करियर


युजवेंद्र चहल आईपीएल में अब तक 133 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कुल 484 ओवर डाले और 3691 रन देकर 171 विकेट निकाले हैं। चहल ने 4 ओवर मेडन भी डाले हैं। 40 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन हैं। वह 4 बार 4 जबकि एक बार विकेट ले चुके हैं।