News hindi tv

7th Pay Commission : महंगाई दर आ गई है 7 प्रतिशत से निचे, जानिए कर्मचारियों का डीए कीतना बढ़ेगा

अगर आप भी सरकारी कर्मचारी हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है सरकार ने कर्मचारियों का DA को बढ़ाने का ऐलान करने जा रही है  डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी का ही हिस्‍सा होता है. जिसमें सरकार की तरफ से हर छह महीने पर बदलाव किया जाता है खबर में जानिए पूरी डिटेल। 
 | 
da

ब्यूरो :  केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय कर्मचारियों को जल्‍द बड़ा तोहफा देने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के अनुसार सरकार जल्‍द कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (DA Hike) को बढ़ाने का ऐलान करने वाली है. देश की खुदरा महंगाई दर जुलाई में गिरकर 7 प्रतिशत से नीचे आ गई है. हालांकि यह अभी भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)के तय लक्ष्‍य से ऊपर है. ऐसे में सरकार की तरफ से डीए हाइक (DA Hike) पर जल्‍द फैसला लिए जाने की उम्‍मीद है.

Krishna Janmashtami: भगवान श्रीकृष्ण की कृपा इन राशियों पर! जानिए आप की भी राशी शामिल है क्या

dearness allowance में हर छह महीने पर होता है बदलाव

सरकार की तरफ से पिछली बार जनवरी की डीए हाइक (DA Hike) का फैसला मार्च 2022 में किया गया था. इस बार अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है. आपको बता दें डीए सरकारी कर्मचारियों की सैलरी का ही हिस्‍सा होता है. जिसमें सरकार की तरफ से हर छह महीने पर बदलाव किया जाता है. जनवरी के डीए का मार्च में ऐलान किया गया था. जुलाई वाले डीए पर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है.


ये भी जानें :Pension मात्र 10 हजार रुपये का ‌करिए निवेश, हर महीने 9 लाख की पेंशन पाएं, जानिये पूरी डिटेल

महंगाई दर गिरकर 6.71 प्रतिशत पर आई

मार्च में सरकार ने DA  में 3 प्रतिशत का इजाफा करके इसे 34 प्रतिशत कर दिया गया था. अब फिर जल्‍द महंगाई भत्‍ते की बढ़ोतरी का ऐलान होने वाला है. जुलाई में खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा गिरकर 6.71 प्रतिशत पर आ गया है. इस हिसाब से डीए के 4 प्रतिशत बढ़ने की उम्‍मीद है. जून में महंगाई दर का आंकड़ा 7.01 प्रतिशत पर था, उस समय डीए के 5 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्‍मीद की जा रही थी.

ये भी जानें : Salary Hike : अब प्राइवेट नौकरी वालों के लिए खुशखबरी, बढ़गी सैलरी, हो जाएगी बल्ले-बल्ले


आपको बता दें DA Hike का फैसला AICPI इंडेक्‍स के आधार पर होता है. जून का AICPI इंडेक्‍स 129.2 अंक था. आइए जानते हैं डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा होने पर सैलरी में कितना बदलाव आएगा?

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन(Calculation on maximum basic salary)
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 Rupees
2. नया महंगाई भत्ता (38%)                      21,622 Rs/month 

3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 Rs/month
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       21,622-19,346 = 2260 Rs/month
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       2260 X12= 27,120 Rupees

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन(Calculation on minimum basic salary)
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 Rupees
2. नया महंगाई भत्ता (38 %)                    6840 Rs/month
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 Rs/month
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       6840-6120 = 1080 Rs/month
5. सालाना सैलरी में इजाफा                        720X12=  8640 Rupees