7th pay commission: कर्मचारियों की मौज, इस दिन बढ़ेगा DA, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी?
7th pay commission Latest News: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी बढ़े हुए डीए (DA Hike) का इंताजर कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. ऐसा माना जा रहा है कि नवरात्रि पर कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का तोहफा मिल सकता है.
Property News: झटका! 42 शहरों में बढ़े घर के रेट्स, बुकिंग से पहले देखें लिस्ट
28 सितंबर को होगा ऐलान
महंगाई भत्ते का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र पर हो सकता है. वहीं 1 अक्टूबर से कर्मचारियों का डीए बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. इसके साथ ही अक्टूबर महीने में उनको पिछले 2 महीने के एरियर का भी पैसा मिल जाएगा.
Ration Card: फ्री राशन को लेकर बड़ा अपडेट! 80 करोड़ लोगों को होगा फायदा
38 फीसदी मिलेगा डीए
इस बार सरकार डीए में 4 फीसदी का ऐलान करने जा रही है, जिसके बाद में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. बता दें बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू होगा तो कर्मचारियों को बकाया 2 महीने का पैसा एरियर के रूप में मिलेगा.
PPF सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वालों के काम की खबर, यह है सरकार का प्लान
बेसिक सैलरी 31550 रुपये होने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी?
सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, अगर आपकी बेसिक सैलरी 31550 रुपये है और डीए में 38 फीसदी का इजाफा होता है तो यहां जानिए कि आपकी सैलरी कितनी बढ़ जाएगी.
LIC Best Policy: एक बार प्रीमियम और उम्र भर पेंशन, जानिए इस पॉलिसी के बारे में
आइए कैलकुलेशन से समझे कि आपकी सैलरी में कितना इजाफा होगा (DA Calculation)-
बेसिक सैलरी - 31550 रुपये
महंगाई भत्ता 38 फीसदी - 11989 रुपये
मौजूदा डीए - 34 फीसदी - 10727 रुपये
कितना बढ़ेगा डीए - 4 फीसदी
मंथली सैलरी में इजाफा - 1262 रुपये
सालाना सैलरी में होने वाला इजाफा - 15144 रुपये
18000 है बेसिक सैलरी तो कितना मिलेगा फायदा?
इसके अलावा अगर आपकी बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो आपके डीए में कुल 6840 रुपये का इजाफा होगा यानी मंथली डीए की बात करें तो आपकी सैलरी में 720 रुपये का इजाफा होगा.