News hindi tv

Bank News: PNB ने किए हैं बड़े बदलाव, ग्राहकों को लगा झटका

पीएनबी ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले ही पीएनबी ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 10 basis point की वृद्धि कर दी है। नई दरें 1 अगस्त से लागू हो गईं हैं। जानिए इसका आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा।
 | 
PNB

नई दिल्ली :  PNB Hikes MCLR: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने अपने सभी अवधि के लोन की ब्याद दरों में बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने MCLR में 10 बेसिस पॉइंट या 0.10 फीसदी की वृद्धि की है. आपको बता दें कि बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (MCLR) बढ़ाया है. दरअसल, एमसीएलआर लोन का ब्याज तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. नई दरें 1 अगस्त यानी आज से लागू हो गईं हैं. आइये चेक करते हैं नए Rates।

ये खबर भी पढ़ें : Share Market : इस शेयर 15 दिन में कर दिया पैसा डबल, निवेशकों की हो गई बल्ले-बल्ले

RBI की होने वाली है मीटिंग

गौरतलब है कि इसी हफ्ते रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होने वाली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में रेपो रेट को फिर से बढ़ाया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो बैंक फिर से ब्याज दरों में वृद्धि करेंगे. पीएनबी द्वारा बढ़ाई गई नई ब्याज दरें आज यानी 1 अगस्त से लागू हो गई हैं।

ये भी जानिये : Free Bus Yatra महिलाओं को रोडवेज में फ्री सफर की मिलेगी सुविधा, सरकार ने की घोषणा

customers पर पड़ेगा असर 

एमसीएलआर में बढ़ोतरी से नए और मौजूदा ग्राहकों पर असर पड़ेगा. इससे उनके लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी.
- अब बैंक ने ओवरनाइट लोन के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट 6.90 फीसदी से बढ़कर 7.00 फीसदी कर दिया है.
- एक महीने, तीन महीने और छह महीने के लिए दरें 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 7.05 फीसदी, 7.15 फीसदी और 7.35 फीसदी कर दी गईं हैं.
- एक वर्ष वाले लोन के लिए एमसीएलआर सोमवार से 7.55 प्रतिशत से बढ़कर 7.65 प्रतिशत हो गया है. 
- 3 साल वाले लोन के लिए एमसीएलआर 7.85 फीसदी से बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया गया है।
बैंक के इस फैसले से मकान, वाहन व पर्सनल लोन और अधिक महंगे हो जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि मौजूदा होम लोन लेने वालों को ध्यान देना चाहिए कि ईएमआई को तभी संशोधित किया जाएगा जब उनके लोन की रीसेट डेट आएगी।

Haryana: कई जिलों में तेज बारिश से हुआ है जलभराव, इन किसानों को मिलेगा मुआवजा

रीसेट तिथि आने पर बैंक मौजूदा MCKR के आधार पर उधारकर्ताओं के होम लोन पर ब्याज दर में वृद्धि या संशोधन करेगा। उदाहरण से समझें तो अगर किसी व्यक्ति का होम लोन एमसीएलआर पर है और उसकी रीसेट की तारीख सितंबर में है तो उसे सितंबर से बढ़ी हुई ईएमआई का भुगतान करना होगा।