5G सर्विस को लेकर बड़ा अपडेट, airtel और Jio इस दिन इन शहरों में शुरू करेगा, जानिए कौन से फोन होंगे फिट
डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, देश में इस महीने 5G सर्विस शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल करने जा रही है। इसके लिए कंपनी ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। उधर, जियो ने भी 15 अगस्त को पूरे देश में 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च करने के संकेत दिए हैं। 5G लॉन्च होने के बाद इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।
Expressway: यह एक्सप्रेस वे 20 महीने में बनकर होगा तैयार, मिलेगी एक और एक्सप्रेसवे की सौगात
एयरटेल के MD और CEO गोपाल विट्टल ने बताया कि कंपनी पूरी दुनिया के बेस्ट टेक्नोलॉजी पार्टनर के साथ काम करके देश के कस्टमर्स को 5G कनेक्टिविटी का फुल बेनिफिट देगी।
इसे भी देखें : EV Charging Station इलेक्ट्रिक वाहनों का आ रहा दौर, कम पैसे में लगाएं EV चार्जिंग स्टेशन, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
4G से करीब 10%-15% महंगी होगी 5G सर्विस
टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले कहा था कि 5G सर्विसेज का टैरिफ इंडस्ट्री तय करेगी। इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा। वहीं इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि 5G सर्विसेज के टैरिफ को 4G के बराबर लाने से पहले शुरुआत में इसे 10-15% के प्रीमियम पर पेश किया जाएगा।
इसे भी देखें : Chanakya Niti : जिन लोगों के पास पैसा नहीं टिकता, इस बारे में जानिए क्या है चाणक्य नीति
5 साल में 50 करोड़ से ज्यादा 5G यूजर्स होंगे
5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला है। इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन सेक्टर में भी काफी कुछ बदल जाएगा। 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है।
इसे भी देखें : Sukanya Samriddhi Yojana : सरकार उठाएगी लड़कियों की पढ़ाई और शादी का जिम्मा, अब ये नियम बदले
5G शुरू होने से क्या फायदे होंगे?
पहला फायदा तो ये होगा कि यूजर तेज स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।
वीडियो गेमिंग के क्षेत्र में 5G के आने से बड़ा बदलाव होगा।
वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके स्ट्रीम कर सकेंगे।
इंटरनेट कॉल में आवाज बिना रुके और साफ-साफ आएगी।
2 GB की मूवी 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।
कृषि क्षेत्र में खेतों की देखरेख में ड्रोन यूज संभव होगा।
मेट्रो और बिना ड्राइवर चलने वाली गाड़ियों को ऑपरेट करना आसान होगा।
वर्चुअल रियलिटी और फैक्ट्री में रोबोट यूज करना ज्यादा आसान होगा।
432 MBPS है दक्षिण कोरिया में 5G की औसत डाउनलोड स्पीड
ये खबर भी पढ़ें : Government Scheme: किसान करें ग्रुप खेती, कृषि यन्त्र सस्ते एवं फ्री मिलेंगे! यह है योजना
दुनिया में 5G की औसत डाउनलोड स्पीड अभी दक्षिण कोरिया में सर्वाधिक है। यहां 432.7 MBPS की औसत डाउनलोड स्पीड है, यानी 2 GB की एक मूवी महज 5 सेकेंड में डाउनलोड हो सकती है। इस पैरामीटर पर टॉप-15 देशों में सबसे निचले पायदान पर फिनलैंड है। यहां भी औसत डाउनलोड स्पीड 237.1 MBPS है।
5G सर्विस शुरू होने वाली है, जानिए कौन से फोन होंगे फिट
5G हाई स्पीड सर्विस के लिए 5G स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी। कई कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। मोटो का G51 5G मोबाइल आप 12,249 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके अलावा 15 हजार की रेंज में आपको कई ऑप्शन मिल रहे हैं