News hindi tv

Birds In Dream Meaning: सपने भी देते हैं संकेत, ये पक्षी दिखे तो समझो लगने वाली है लॉटरी, जल्द होगा भाग्योदय!

Dream Meaning: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने व्यक्ति को भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में संकेत देते हैं. ऐसे ही अगर सोते समय आपको सपने में इनमें से कोई भी पक्षी दिख जाए, तो इसे शुभ संकेत माना जाएगा. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपनों में पक्षियों का दिखना व्यक्ति के भाग्योदय होने की ओर इशारा करता है. आइए जानते हैं सपने में किन पक्षियों का दिखना शुभ होता है. 
 | 
Dream

नीलकंठ पक्षी- अगर किसी कुंवारे व्यक्ति के सपने में नीलकंठ पक्षी दिखाई देता है, तो इसे बहुत शुभ संकेत माना जाता है. ये इस बात का संकेत होता है कि आपके जीवन में बहुत जल्द जीवनसाथी की एंट्री होने वाली है. साथ ही, अन्य लोगों के लिए भी सपने में नीलकंठ देखना अच्छा माना गया है. 

हंस- हंस का सपने में दिखाई देना भविष्य में कुछ अच्छा  होने की ओर इशारा करता है. पानी में तैरता हुआ हंस, दो हंसों का जोड़ा या फिर हंस का दाना खिलाते हुए देखना शुभ होता है. ऐसे सपने घर कोई मांगलिक कार्य या फिर धन लाभ होने की ओर इशारा करता है. हंस को सपने में देखने से सुख-समृद्धि के संकेत मिलते हैं. वहीं, सपने में काला हंस या मरा हुआ हंस अशुभता की ओर संकेत करता है. 

तोता- स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में तोता दिखना भी शुभ संकेत होता है. वहीं, अगर आप तोते का जोड़ा देखते हैं, तो ऐसा माना जाता है कि घर में कोई नया मेहमान आने वाला है. तोते का जोड़ा देखने से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में भी प्यार पढ़ने का संकेत होता है. 

चिड़िया- सपने में चिड़िया का दिखना तो शुभ माना गया है. वहीं, अगर सपने में चिड़िया चहचहाते हुए दिख जाए, या बुलबुल चहचहाते हुए दिख जाए, तो इसे शुभ नहीं माना जाता. सपने में इनका दिखना जीवन में खुशियां आने का संकेत देता है. वहीं, सपने में उल्लू का दिखान भी शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में उल्लू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. अगर किसी व्यक्ति को सपने में उल्लू दिखाई देता है, तो समझ लें कि उन पर मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है. ऐसे सपने धन प्राप्ति की ओर इशारा करते हैं.

मोर- सपने में किसी व्यक्ति को अगर मोर दिखाई देता है, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. इसका मतलब होता है कि जीवन में सुख-संपन्नता की प्राप्ति होने वाली है. इसके अलावा, कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर  सकते हैं. सपने में सफेद मोर का दिखना भी शुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में मोर के ऊपर शनि देव बैठे दिख जाएं, तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि बहुत जल्द धन प्राप्ति होने वाली है.