News hindi tv

Highway देश में बन रहे चकाचक हाईवे, अब दो देशों से जोड़ेने वाला 1400 किमी लंबा हाईवे भी बनेगा

अगले कुछ सालों में भारत सड़क के माध्यम से दो देशों से जुड़ने वाला है। जिसको लेकर जोर शोर से हाईवे पर काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दो देशों से भारत को जोड़ने वाले इस हाईवे की लंबाई 1400 किमी होगी।
 | 
Highway देश में बन रहे चकाचक हाईवे, अब दो देशों से जोड़ेने वाला 1400 किमी लंबा हाईवे भी बनेगा

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,  वह दिन दूर नहीं, जब लोग सड़क मार्ग से भी थाइलैंड और म्यांमार की यात्रा कर सकेंगे। अगले डेढ़ वर्ष में भारत, थाइलैंड और म्यांमार 1400 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के जरिये एक-दूसरे से जुड़ने की तैयारी में हैं। बैंकाक स्थित भारतीय राजदूत भगवंत सिंह बिश्नोई के अनुसार तीनों देश इस सड़क परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए मोटर यातायात समझौता करने के करीब हैं। परियोजना के पूरा हो जाने के बाद यह पहला मौका होगा, जब भारत दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के साथ सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा।

7th pay commission : सरकार कर्मचारियों और पेंशनर्स को देगी ये खास तोहफा, डैमेज कंट्रोल करने के लिए फैसला

इस संवाददाता से बातचीत करते हुए बिश्नोई ने उपरोक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया, 'तीनों देशों के बीच सड़क यातायात जल्द से जल्द शुरू हो, इसके लिए भारत, म्यांमार में 73 पुराने पुलों की मरम्मत करा रहा है। इन पुलों को दूसरे विश्व युद्ध के समय बनाया गया था।' बकौल बिश्नोई, '18 महीनों में म्यांमार में पुलों की मरम्मत का काम जब पूरा हो जाएगा, तब तीनों देशों के बीच सड़क यातायात शुरू हो जाएगा।'

ये भी जानें : साप्‍ताहिक राशिफल: इस सप्ताह इन राशियों में बन रहा धन योग, हो जाएंगे मालामाल

यै भी पढ़ें : EPFO Alert: EPFO ने जारी किया नया अलर्ट, आपके लिए जानना जरूरी है, पढ़िए

मणिपुर के मोरेह से बन रही सड़क

तीन देशों को जोड़ने वाली 1400 किमी लंबी यह सड़क परियोजना मणिपुर के चंदेल जिले में सीमावर्ती शहर मोरेह से शुरू होकर म्यांमार के तामू कस्बा होते हुए थाइलैंड के टाक मेई सोट जिले पहुंचेगी। बिश्नोई के मुताबिक सड़क यातायात से जुड़ने के बाद तीनों देशों के बीच व्यापार और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में और बढ़ोतरी होगी। इससे पूर्वोत्तर भारत के राज्यों का विकास भी सुनिश्चित होगा।