News hindi tv

Chanakya Niti: इन 3 लोगों से कभी भूलकर भी ना मांगें मदद! हो सकते हैं खतरनाक

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार हर इंसान को 3 प्रकार के लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। उनसे किसी भी प्रकार की कोई मदद नहीं मांगनी चाहिए। ये लोग दुश्‍मन से ज्‍यादा खतरनाक होते हैं। जानें ये 3 लोगों के बारे में.. 
 | 
Chankya

(डिजिटल न्यूज):  आचार्य चाणक्य(Acharya Chanakya) की कही हुई बातें अभी भी सार्थक हो रही हैं। चाणक्य नीति(Chanakya Niti) में लिखी हुई बातें यदि कोई अपने जीवन में अपना ले तो वह कभी धोखा नहीं खाता। आचार्य चाणक्य की नीतियां सभी को जीवन की चुनौतियों से लड़ने में मदद करती हैं। साथ ही इसमें बताए गए उपाय व चाणक्‍य मंत्र(Chanakya Mantra) लोगों का सफलता के मार्ग में पथ प्रदर्शक का काम करती हैं।  

Railways News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रिजर्वेशन के लिए नहीं होगी परेशानी

आचार्य चाणक्य ने केवल अर्थशास्‍त्र, राजनीति के बारे में ही नहीं बताया है, बल्कि रोजमर्रा के जीवन में मुसीबतों से बचने के तरीके बताए हैं। कूटनीति में माहिर चाणक्‍य ने अपने नीति शास्‍त्र में बताया है कि दुश्‍मन के हमले से कैसे बचना चाहिए और वो कौन लोग हैं जिनसे हमेशा दूर ही रहना चाहिए। चाणक्‍य नीति बताती है कि हर व्‍यक्ति को 3 तरह के लोगों से कभी भी मदद नहीं मांगनी चाहिए, बल्कि इनसे हमेशा दूर ही रहने की कोशिश करना चाहिए। वरना ये लोग दुश्‍मन से ज्‍यादा घातक साबित होते हैं। 

IRCTC का धार्मिक स्थलों के लिए शानदार ऑफर, जानिए क्या है खासियत

दुश्‍मन से ज्‍यादा खतरनाक होते हैं ये लोग 
चाणक्‍य नीति में बताया गया है कि व्‍यक्ति यदि बड़ी से बड़ी मुसीबत में भी फंस जाए तो उसे 3 तरह के लोगों से कभी भी मदद नहीं मांगनी चाहिए। इन लोगों से मदद मांगना अपने पैर पर कुल्‍हाड़ी मारने जैसा है क्‍योंकि ये लोग दुश्‍मन से भी ज्‍यादा खतरनाक नुकसान पहुंचाते हैं। 

1 अक्टूबर से बदल जाएगा बैंकिंग से जुड़ा यह बड़ा नियम, पड़ेगा असर, जानिए

मतलबी इंसान

चाणक्‍य नीति कहती है कि मतलबी इंसान आपका कभी भला नहीं करेंगे, बल्कि सामने से अच्‍छा बनकर भी आपका बुरा ही करेंगे। ये अपने स्वार्थ के लिए आपको कितना भी नुकसान पहुंचा देंगे इसलिए इनसे मदद न मांगे। 

PM Kisan: कई किसानों को नहीं मिले नाम! चेक करें आपका नाम तो नहीं कटा!

ईर्ष्‍या करने वाले लोग

जो लोग दूसरों से ईर्ष्‍या करते हैं वे कभी किसी का अच्‍छा नहीं करते हैं। वे आपके सामने कितना भी मदद करने का ढोंग करें लेकिन वे आपको सफल होने से रोकने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगे। 

गुस्सैल व्‍यक्ति

जिस व्‍यक्ति का अपने गुस्‍से पर कोई काबू न हो, उससे कभी मदद न मांगें क्‍योंकि ऐसा बेकाबू व्‍यक्ति आपकी मुसीबत कम करने की बजाय और बढ़ा देगा। ऐसे व्‍यक्ति से ना तो दोस्‍ती करें और ना ही दुश्‍मनी। 

(नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। NEWS HINDI TV इनकी पुष्टि नहीं करता है।)