FD Rates Hike: इस प्राइवेट बैंक ने किया FD रेट में जबरदस्त इजाफा, निवेशक हो गए मालामाल
(डिजिटल डेस्क): RBI की ओर से पिछले समय रेपो रेट में इजाफा करने के बाद लगातार सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने सावधि जमा यानि फिक्स्ड डिपॉजिट्स(Fixed Deposits) और बचत खाते की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब इस लिस्ट में एक और निजी बैंक का नाम जुड़ गया है। ये बैंक कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)। कर्नाटक बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है। बैंक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह नई दरें 1 सितंबर 2022 से लागू होगी। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी डिपॉजिट्स पर ब्याज दरों में इजाफा किया है।
इसे भी देखें : GDP पहली तिमाही में 13.5 फीसदी की दर से हुई ग्रोथ, देश के लिए अच्छी खबर
बैंक सामान्य नागरिकों को 1 साल की एफडी पर 6.20 फीसदी तक बंपर ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों की बात करें तो बैंक उन्हें 0.40 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ऑफर करता है। ऐसे में सीनियर सिटीजन को 6.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर की एफडी स्कीम्स (FD Rates Hike) ऑफर करता है। बैंक 3.40 फीसदी से लेकर 6.20 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है। आइए हम आपको अलग-अलग अवधि पर मिलने वाले ब्याज दर के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
Read Also: 1 September 2022: होंगे ये बड़े बदलाव, बैंकिंग के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर
2 करोड़ रुपये से कम के FD पर मिलने वाला ब्याज-
- 7-45 दिन की एफडी-3.40 फीसदी
- 46-90 दिन की एफडी-4.90 फीसदी
- 91-364 दिन की एफडी-5.00 फीसदी
- 1 साल की एफडी-6.20 फीसदी
- 1 से 2 साल की एफडी-5.50 फीसदी
- 2 से 5 साल की एफडी-5.65 फीसदी
- 5 से 10 साल तक की एफडी-5.70 फीसदी
और देखें: Speacial Train रेल यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट, दो राज्यों के बीच चलाएगी स्पेशल ट्रेनें
कर्नाटक बैंक ने एक शानदार स्पेशल एफडी स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम के मुताबिक 75 हफ्तों की एफडी स्कीम पर ग्राहकों को 6.10 फीसदी का ब्याज दर मिल रहा है। इस स्कीम को बैंक ने आजादी के अमृत महोत्सव पर लॉन्च किया है। यह स्कीम एक सीमित समय सीमा के लिए लॉन्च किया गया है। वहीं सभी एफडी स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.40 फीसदी ज्यादा ब्याज दर ऑफर किया जाता है।