Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव फिर से तेज, अपने शहर का भाव करें चेक
Gold Price Today 24th August 2022: पिछले कुछ दिनों से मंदी के दौर से गुजर रहे सोने और चांदी में बुधवार को तेजी देखी गई. हालांकि वायदा बाजार पर हफ्ते के तीसरे दिन कीमती धातुओं में गिरावट देखी गई. 12 अगस्त के बाद से सोने और चांदी के भाव में गिरावट चल रही थी. 52461 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जाने वाले सोने में एक हजार रुपये से भी ज्यादा की गिरावट आई है. चांदी में भी इस दौरान तीन हजार रुपये किलो से ज्यादा की गिरावट आई है.
PM Kisan: यह काम नहीं किया तो नहीं मिलेगा पीएम किसान का एक भी पैसा, सिर्फ 7 दिन बाकी, जानिए
155 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी
लेकिन सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने और चांदी के रेट में तेजी आई है. बुधवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) में 155 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से बुधवार सुबह को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 51578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एक किलो चांदी का भाव 166 रुपये चढ़कर 55166 रुपये प्रति किलो पर आ गया.
Nitin Gadkari: अब टोल को लेकर आया बड़ा अपडेट, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
MCX पर 95 रुपये की गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने के रेट में 95 रुपये की गिरावट देखी गई और यह 51322 रुपये प्रति 10 ग्राम के पर आ गया. चांदी में भी टूट देखी जा रही है. सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 188 रुपये टूटकर 55019 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही है. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 147 रुपये टूटकर 56080 रुपये के स्तर पर देखी गई. पिछले एक हफ्ते में MCX पर सोने के भाव में 1100 रुपये से ज्यादा की देखी गई है.
Pension Scheme: बुढ़ापे में पेंशन के लिए आकर्षक स्कीम! लाभ लेने के लिए ये काम करना होगा
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के अनुसार 23 कैरेट गोल्ड 51371 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47245 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 38684 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 30173 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं जिसका रेट 47245 रुपये है. 999 प्योरिटी वाली चांदी 55166 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.