News hindi tv

electric vehicle पर मिल रही है कितनी मिल रही है सब्सिडी, खरीदना है तो जान लीजिए

अगर आप कोई electric vehicle लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है हम आपको बता दें कि कई सरकार electric vehicle पर सब्सिडी दे रही है खबर में जानिए कहां कितनी सब्सिडी मिल रही है। 
 | 
electric vehicle पर मिल रही है कितनी मिल रही है सब्सिडी, खरीदना है तो जान लीजिए

ब्यूरो : आज डीजल पेट्रोल की बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग EV को ज्यादा लेने लगे हैं  तो कई सरकार ऐसी गाड़ियों की खरीद पर सब्सिडी दे रही हैं. इस लिस्ट में महाराष्ट्र टॉप पर है जहां ईवी की खरीद पर सबसे अधिक सब्सिडी दी जा रही है. पहले 10,000 खरीदारों को four wheeler EV की खरीद पर 1.5 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.

Toyota Fortuner महज 10 से 11 लाख में ले जाएं इस कार का टॉप मॉडल, जानें डिटेल्स


 इसी तरह दोपहिया वाहनों की खरीद पर 10,000 रुपये की subsidy  दी जा रही है. जब से ईवी पॉलिसी लागू हुई है, तब से अधिकांश राज्यों में रोड टैक्स माफ है. इसमें गुजरात और केरल नहीं आते जहां कुल रोड टैक्स अमाउंट का 50 परसेंट डिस्काउंट दिया जाता है.

Employees News : महंगाई भत्ते पर सरकार का ये फैसला कर देगा कर्मचारियों की मौज


अगर आप लोन लेकर ईवी खरीदते हैं, तो लोन के ब्याज पर टैक्स छूट दी जाती है. इनकम टैक्स एक्ट के तहत इस ब्याज पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट ली जा सकती है. इनकम टैक्स एक्ट 80EEB के तहत ईवी की खरीद पर लोन के ब्याज पर टैक्स छूट दी जाती है. ईवी की खरीद पर केंद्र सरकार सबसे कम 5 परसेंट जीएसटी लेती है. इसके साथ ही, महाराष्ट्र ने ईवी के road tax and registration फी को माफ कर दिया है.

ये खबर भी पढ़ें :Chanakya Niti: आपका ये गुण ताकत के साथ बन जाता है कमजोरी, कायर कहने लगते हैं लोग


देश के अधिकांश राज्यों ने सब्सिडी वाली इलेक्ट्रिक कारों की कुल संख्या 10,000 यूनिट पर सीमित कर दी है. इस कैटेगरी में आने वाले वाहनों के लिए ex-factory लागत सीमा 15 लाख रुपये आंकी गई है, जिसका अर्थ है कि वर्तमान में, यह केवल टाटा टिगोर EV Ziptron and Tata Nexon EV है जो सभी राज्यों में सब्सिडी के लिए योग्य हैं. MG ZS EV और Hyundai Kona Electric जैसे बड़े, अधिक महंगे EV इन सब्सिडी के लिए योग्य नहीं हैं. इस लिस्ट में महाराष्ट्र सबसे आगे है जहां 5,000 रुपये प्रति kWh की दर से इन्सेंटिव दिया जा रहा है. चारपहिया ईवी के लिए यह राशि 1.5 लाख निर्धारित है.

गुजरात, असम और पश्चिम बंगाल 10,000 रुपये प्रति kWh इन्सेंटिव देते हैं, लेकिन कुल सब्सिडी 1.50 लाख रुपये तक सीमित है. दिल्ली में भी EV की खरीद पर इसी राशि की पेशकश की जाती है और बिहार की अभी तक अधिसूचित ईवी नीति में भी इसी तरह के लाभों का वर्णन है. ओडिशा electric vehicles के लिए 1 लाख रुपये तक का इन्सेंटिव देता है, जबकि मेघालय - 4,000 रुपये प्रति kWh के इन्सेंटिव के साथ - कुल 60,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान करता है.


राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश अपनी नीतियों में इलेक्ट्रिक कारों और एसयूवी के लिए डायरेक्ट सब्सिडी नहीं देते, लेकिन रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस पर छूट दी जाती है. देश भर में सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन चार्ज माफ कर दिया गया है. पिछले साल अगस्त में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने घोषणा की कि सभी बैटरी से चलने वाले वाहनों को 'पंजीकरण प्रमाणपत्र जारी करने या रजिस्ट्रेशन रिन्यू चार्ज के भुगतान से छूट दी गई है.