News hindi tv

IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे कम दामों में दे रहा राजस्थान घूमने का शानदार ऑफर, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाए

अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कही बाहर धूमने का प्लान बना रहे है तो आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज आपके लिए शानदार साबित होने वाला है। जोकि आपको बेहद कम रुपए में राजस्थान धूमने का मौका दे रहा है। आइए जानते है आईआरसीटीसी द्वारा दिए जा रहे इस ऑफर के बारे मे
 | 
RAILWAYS

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Rajasthan Tour Package: ये पैकेज 8 दिन और 7 रात का है. नवंबर में आप राजस्थान की यात्रा कर सकते हैं. इस पूरे टूर पैकेज के लिए आपको कम से कम 34,810 रुपये खर्च करने होंगे.


IRCTC Rajasthan Tour Package: राजस्थान भारत का एक ऐसा राज्य है जिसे अपने टेस्टी खाने-पीने, महल और अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति के लिए देश और विदेश में जाना जाता है. राजस्थान के जयपुर को पिंक सिटी के रूप में पूरी दुनिया में जाना जाता है. 

Shiv Shani Sai Yatra: 'शिव-शनि-साईं' धाम के दर्शन का शानदार मौका, IRCTC लेकर आया शानदार पैकेज


इस टूर पैकेज की शुरुआत बिहार की राजधानी पटना से होगी. इसके बाद आप फ्लाइट के जरिए पटना से जयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद आपको जयपुर, अजमेर, पुष्कर, उदयपुर और जोधपुर घूमने का मौका मिलेगा. 

Pension Scheme: बुढ़ापे में आमदनी की गारंटी! जानिए इस पेंशन स्कीम में निवेश के लाभ!


ये पैकेज 8 दिन और 7 रात का है. इस पैकेज के जरिए आप राजस्थान की यात्रा नवंबर में कर सकते हैं. यह पैकेज 30 नवंबर 2022 को शुरू होगा.
इस पैकेज में आपको रात में रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी. साथ ही हर दिन ब्रेकफास्ट और डिनर भी मिलेगा. लंच को पैकेज में शामिल नहीं किया गया है


इस पैकेज में आपको जयपुर के कई महल देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही आपको उदयपुर के खूबसूरत झील के दर्शन का मौका मिलेगा. इसके अलावा आप चित्तौड़गढ़ फोर्ट आदि भी घूम पाएंगे. सभी जगह जाने के लिए आपको बस या बैक की सुविधा भी मिलेगी

Petrol-Diesel Price: सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट


इस पूरे टूर पैकेज के लिए आपको कम से कम 34,810 रुपये खर्च करने होंगे. यह शुल्क तीन लोगों को प्रति व्यक्ति के हिसाब से देना होगा. वहीं दो लोगों को 35,830 रुपये का खर्च करना होगा. वहीं एक व्यक्ति को अकेले 47,310 रुपये खर्च करना होगा