News hindi tv

Pradhan Mantri Awas Yojana प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्रामीण इलाकों की लिस्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम

अगर आप भी पीएम आवास योजना के लाभार्थी है तो यह खबर आपके चेहरे पर खुशी लाने का काम करेगी। जानकारी के अनुसार पीएम आवास योजना की साल 2022 - 23 की लिस्ट जारी हो चुकी है। आइए जानते है लिस्ट में कैसे चैक करें अपना नाम
 | 
Pm awas

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, PM Awas Yojana List 2022: केंद्र सरकार देश के कम आय वर्ग के लोगों की मदद के लिए हर समय कुछ न कुछ कदम उठाती ही रहती है. देश के गरीब से लेकर मध्यमवर्ग (Middle Class)  के व्यक्ति के पास खुद की रहने की छत हो इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के जरिए सरकार  देश के गरीब और मध्यम वर्ग को कम पैसों में एक घर देती है. इस योजना के जरिए सरकार उन लोगों के खाते में घर बनाने के लिए पैसे ट्रांसफर करती है जिनके पास कच्चा मकान हैं. मैदानी क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये मिलते हैं और पड़ाही क्षेत्र में 1.30 लाख रुपये की राशि घर बनाने के लिए सरकार द्वारा दिया जाता है.

Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दामों में आई जबरदस्त गिरावट, जान‌िए नए भाव

अगर आपको ने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और साल 2022-2023 के लिए नई लिस्ट अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो हम आपको लिस्ट चेक करने का प्रोसेस चेक बताने वाले हैं. आइए जानते हैं कि पीएम आवास योजना की लिस्ट (PM Awas Yojana 2022 List) को किस तरह चेक किया जा सकता है-

इसे भी देखें : Vivo के इस Smartphone का है धांसू कैमरा और जबरदस्त बैटरी, कीमत भी कम

पीएम आवास योजना ग्रामीण 2022 की लिस्ट किस तरह करें चेक-
1. पीएम आवास योजना ग्रामीण 2022 की लिस्ट को चेक करने के लिए https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx की वेबसाइट पर क्लिक करें.
2. इस वेबसाइट पर Awaassoft ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. इसमें Report ऑप्शन पर क्लिक करें.

दिलों पर राज करने आया Vivo का कम कीमत वाला 5G Smartphone, जानिए कीमत

4. Report ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको एक नया पेज खुलेगा. इसमें H सेक्शन पर क्लिक करें.
5. इसके बाद आपको यहां वेरिफिकेशन करना होगा.
6. उसके लिए अपना स्टेट, जिला, प्रखंड. गांव आदि के डिटेल्स फिल करना होगा.

ये भी जानें :LIC Vacancy 2022: एलआईसी ने मांगे आवेदन, इन पदों पर होगी भर्ती, तनख्वा भी एक लाख से अधिक तक

7. इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
8. इसके बाद आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण 2022 की पूरी लिस्ट दिख जाएगी.
9. इस लिस्ट में आप चेक करें कि आपका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं.

इन लोगों को मिलता पीएम आवास योजना का फायदा
पीएम आवास योजना का फायदा उठाने के लिए सरकार ने 3 इनकम स्लैब बनाए हैं. पहली कैटेगरी है उन लोगों की जिनकी आय 3 लाख से कम है, दूसरी कैटेगरी है उन लोगों की जिनकी आय 3 से 6 लाख के बीच है. वहीं तीसरी कैटेगरी है उन लोगों की जिनकी आय 6 से 12 लाख के बीच में है.