Lower Rate property: इन शहरों में बेहद सस्ते में मिल रहे प्लॉट, दुकान और फ्लैट, 25 तारीख तक है मौका!
Chandigarh: यदि आप इन दिनों सस्ती जमीन खरीदने के बारे में सोच रहे तो ये आपकी लिए सुनहरी मौका है। इसमें आपकको रिहायशी और कमर्शियल साईटों दोनों ही बेहद सस्ती में उपलब्ध होगी। दरअसल, पंजाब के शहरों में जमीन-जायदाद खरीदने का अच्छा मौका है। पंजाब शहरी विकास प्राधिकरण (PUDA) कई शहरों में रिहायशी और कमर्शियल जमीनों की ई-नीलामी कर रहा है। PUDA अपने अधीन आने वाले अलग-अलग शहरों जैसे पटियाला, संगरूर, नाभा और अमरगढ़ में रिहायशी और कमर्शियल साईटों की ई-नीलामी कर रहा है। यह ई-नीलामी 15 अगस्त को शुरू हुई थी और 25 अगस्त, 2022 को दोपहर 3 बजे तक चालू रहेगी।
इसे भी देखें : Ration Card फ्री राशन को लेकर बड़ी घोषणा कर सकती है केंद्र सरकार! 80 करोड़ लोगों को होगा सीधा फायदा
ई-नीलामी के बारे में जानकारी देते हुए आवास निर्माण और शहरी विकास विभाग की ओर से बताया गया कि इन शहरों में अपना मकान बनाने या कारोबार शुरू करने का यह सुनहरा मौका है। उन्होंने बताया कि इस ई-नीलामी में हिस्सा लेने की प्रक्रिया और सम्बन्धित जायदादों की पूरी जानकारी ई-नीलामी पोर्टल www.puda.e-auctions.in पर उपलब्ध है।
और देखें : Bank Loan: लोन पर एक्सर्टा चार्जेज कर देते हैं परेशान, इन बातों का ध्यार रखकर बच सकते हैं इनसे
विभाग की ओर से बताया गया कि इस ई-नीलामी में कुल 280 जायदादें उपलब्ध हैं, जिनमें कमर्शियल जायदादों में 58 दुकानें, 55 बूथ, 33 एससीओज, 6 एक मंजिला दुकानें और 3 दुकान-कम फ्लैट के इलावा 124 रिहायशी प्लाट और एक मकान भी शामिल है। इनकी कीमत नीलामी के हिसाब से रहेगी। नियमित दामों के मुकाबले इनकी कीमत सस्ती हो सकती है लिहाजा लोगों के पास इन्हें खरीदने का अच्छा मौका है।