News hindi tv

Marriage Tips ऐसे मर्दो से कभी नहीं करनी चाहिए शादी, जीवन भर रहती है चकचक!

अगर आप भी शादी की प्लानिंग कर रहे है तो कुछ बातों को समझना आपके लिए बहुत जरूरी होने वाला है। कुछ ऐसी आदतें है जिनको आपको बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए। अगर आप भी इन आदतों वाले पार्टनर से शादी कर ली तो जीवन भर आपकी जिंदगी में चकचक होगी।
 | 
marriage

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, कहते हैं कि परफेक्ट रिलेशनशिप जैसी कोई परिभाषा नहीं होती है। दो लोगों को साथ मिलकर एक-दूसरे के साथ एडजेस्ट करते हुए रिलेशनशिप को वर्किंग बनाना होता है। ऐसे में पार्टनर की कुछ आदतों को आपको इग्नोर करना होता है और आपका पार्टनर भी आपकी कुछ बातों को दिल पर नहीं लगाता लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप हर गलत बात को एडजेस्ट करना शुरू कर दें बल्कि आपको समझना चाहिए कि कुछ बातों के साथ आपका रिलेशनशिप लम्बे समय तक आगे नहीं बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं और शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको एक बार जरूर सोचना चाहिए।

 

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, टिकट कैंसिल कराने पर वापस मिलेंगे बस इतने रुपये


आपकी अचीवमेंट से चिढ़ना 
आपका पार्टनर अगर आपको कमतर समझता है, तो आपको यह समझने की जरूरत कि आप इस ड्रामा को ज्यादा दिनों तक नहीं झेल पाएंगे। इससे न सिर्फ आपके कॅरियर में प्रॉब्लम्स आएगी बल्कि आपका रिलेशनशिप भी नहीं चल पाएगा। 

Sukanya Samriddhi में पैसा लगाने वालों के लिए काम की खबर! जल्द हो सकता है ये एलान

अट्रैक्ट या फ्लर्ट करने वाला 
कॉलेज या स्कूल की उम्र में अट्रैक्शन या फ्लर्टिंग जैसी बातों को सीरियस नहीं लिया जाता लेकिन अगर उम्र बढ़ने के साथ आपको पार्टनर में अभी तक यही सब आदतें हैं, तो आपको ऐसे पार्टनर को दूर से ही नमस्कार कर देना चाहिए। आप ऐसे इंसान के साथ भरोसे और जिम्मेदारी की उम्मीद नहीं कर पाएंगे। 

ये भी जानें : IRCTC दे रहा घूमने का बेहतरीन मौका, कम खर्चें में करें यात्रा
 

कॅरियर के लिए कोई प्लानिंग न होना 
क्यूट और चार्मिंग पार्टनर आपका मूड अपलिफ्ट कर सकता है लेकिन प्रैक्टिकली रिलेशनशिप को चलाने में और भी बातें मैटर करती हैं। आपके पार्टनर का अगर कोई भी फ्यूचर प्लान नहीं है, तो आपको शादी के फैसले पर दुबारा सोचने की जरूरत है। 

लोगों के पीछे भागना 
लोगों के पीछे भागने वाली आदत आपको पहले किसी का नेचर लग सकती है लेकिन धीरे-धीरे आपको इस आदत से हर जगह प्रॉब्लम होगी। मैच्योर होने के बाद हमेशा पॉप्युलर टेबल की ओर भागने वाले लोग अटेंशन के भूखे होते हैं। ऐसे लोगों से आप कुछ देर बात जरूर कर सकते हैं लेकिन उनके साथ फ्यूचर नहीं सोच सकते।