News hindi tv

Onion Benefits: नहीं जा रहे बर्तनों के जले हुए दाग? प्याज के ये घरेलू उपाय कर लें फिर से आ जाएगी चमक

Pyaj ke Fayde: क्या आप भी अक्सर बर्तनों के जल जाने की समस्या से परेशान रहती हैं. क्या खूब प्रयासों के बाद भी बर्तनों के जले हुए दाग दूर नहीं होते हैं. अगर ऐसा है तो आज हम आपको प्याज से जुड़े कुछ लाजवाब घरेलू उपाय बताते हैं. 
 | 
Onion

Onion Home Remedies: खाना बनाते समय अक्सर बर्तनों का जल जाना (Burn Pot) सामान्य बात होती है. इसके चलते महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन जले हुए बर्तनों को साफ करने में उनके पसीने छूट जाते हैं. इसके बावजूद कई बार बर्तनों के जले हुए दाग दूर नहीं हो पाते. आज हम आपको ऐसे दाग दूर करने का प्याज से जुड़े आसान घरेलू उपाय बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस परेशानी को बाय-बाय कह सकती हैं.

Indian Railways: यात्र‍ियों को रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, आप भी सुनकर खुश हो जाओगे!

 

सिरके और प्याज से मिटा सकते हैं दाग

जले हुए बर्तनों (Burn Pot) का दाग छुड़ाने के लिए आप एक बड़ी प्याज और सिरका लीजिए. इसके बाद एक कटोरे में आधा कप प्याज का रस और आधा कप सिरका मिला लीजिए. फिर दोनों रस को मिलाकर घोल तैयार कर लीजिए. इसके बाद जूने से उस घोल को बर्तन के जले हुए दाग पर लगाकर साफ कर लीजिए. कुछ ही समय में आपके बर्तन चमक जाएंगे. 

Traffic Rules : मंत्री की टोल को लेकर बड़ी Statement, पुराने वाहनों पर भी लगेगी नई नंबर प्लेट

प्याज के छिलकों का कर सकते हैं इस्तेमाल

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए आप प्यार के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप प्याज के छिलके जले हुए बर्तन (Burn Pot) में डालें और फिर उसमें पानी भरकर 20 मिनट तक उबाल लें. उबले हुए प्याज के छिलके उस पानी में एक पेस्ट की तरह बन जाएंगे. इसके बाद आप जून से उस पेस्ट बन चुके उस पानी को जले हुए दाग पर डालकर खुरच दें. आपके बर्तनों में दोबारा पहले की तरह जान आ जाएगी. 

PM Awas Yojana : अब इन लोगों को मिलेगा अपना घर, लिस्ट हुई जारी, चेक करें अपना नाम

बेकिंग सोडा से भी बर्तन होते हैं साफ

ये खबर भी पढ़ें : Multiplex: अब मूवी देखना भी होगा महंगा, बढ़ गए हैं मल्टीप्लेक्स में मूवी टिकट और स्नेक्स के रेट, देखिए

आप जले हुए बर्तन का दाग छुड़ाने के लिए सबसे पहले उस जले बर्तन में एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) मिला लें. इसके बाद ब्रश की मदद से उस जले बर्तन (Burn Pot) को साफ कर लें. इसके बाद प्याज के 2 टुकड़े करके जले हुए दाग पर रगड़ें. ऐसा करने से मोटे-मोटे दाग दूर हो जाएंगे. इसके बाद आप जले हुए उस बर्तन में पानी डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. फिर हल्के जूने से बाकी दाग को छुड़ाकर साफ कर लीजिए. आपका जला हुआ बर्तन पहले की तरह शाइन करने लगेगा.