PF FUND- तुरंत चाहिए PF का सारा पैसा, तो जानिए आसान सा तरीका
Digital Desk- प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में काम करने वाले लोगों के लिए प्रोविडेंट फंड (PF Account) बेहद ही जरूरी बचत है. इस फंड में जमा राशि मुश्किल वक्त नौकरीपेशा लोगों को बहुत राहत देती है. कोविड महामारी के दौरान फीएफ की राशि नौकरीपेशा लोगों से लिए बेहद मददगार साबित हुई थी. नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में से एक हिस्सा पीएफ फंड में जमा होता है. इस फंड में जमा राशि पर सरकार ब्याज (PF Interest Rate) देती है. सरकार ने इस वित्त वर्ष के लिए पीएफ में जमा राशि पर ब्याज तय कर दिया है.
Travel abroad मात्र 9 रुपये में करें विदेश की सैर! जान लिजिए आकर्षक ऑफर
घर बैठे निकाल सकते हैं पैसा-
सरकार जल्द ही पीएफ खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज की राशि डाल सकती है. लेकिन आप पीएफ खाते से बैंक अकाउंट की तरह पैसे की निकासी नहीं कर सकते हैं. ईपीएफओ (EPFO) कुछ शर्तों के साथ पीएफ अकाउंट (PF Amount) से पैसे निकालने की अनुमति देता है. हालांकि, आप आसानी से घर बैठे ही पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं. EPFO के मुताबिक ऑनलाइन केवल 72 घंटे में पैसे निकाल सकते हैं.
Job: नौकरी के लिए दोस्त के अंगूठे की चमड़ी खुद को लगाई, फिर भी पकड़ी गई गड़बड़ी, ऐसे हुआ खुलासा
कोविड महामारी के दौरान पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के नियमों बदलाव हुआ था. पहले पीएफ खाते से पैसे रिटायरमेंट के बाद या घर खरीदने और बच्चों की पढ़ाई जैसी जरूरतों के लिए ही निकाला जा सकता था. कोरोना महामारी के चलते लोगों के सामने आई वित्तीय दिक्कतों को देखते हुए ईपीएफओ ने खास छूट दी. ऐसे में कोई अपने पीएफ खाते से पैसा निकाल सकता है, लेकिन निकासी की रकम भी तय की गई है.
EPFO कंपनी बदली है तो पुरानी कंपनी का PF मिनटों में कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें कैसे?
कितने दिन में मिलता है पैसा?
कोई भी अकाउंट होल्डर तीन महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता के बराबर या पीएफ खाते में कुल जमा का 75 फीसदी हिस्सा आसानी निकाल सकता है. इनमें से जो कम होगा, उतना ही पैसा निकाला जा सकता है. ऑनलाइन क्लेम करने वालों को यह पैसा तीन दिन में बैंक अकाउंट में मिल जाता है. वहीं जो लोग ऑफलाइन क्लेम करते हैं, उन्हें 20 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है.
Post Office ग्राहकों के लिए खुशखबरी, मात्र 1500 रुपये जमा करने पर मिलेंगे इतने लाख?
पीएफ अकाउंट से ऑनलाइन ऐसे निकाल सकते हैं पैसा-
सबसे पहले ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल पर जाएं.
मेन्यू में सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करें.
आपको फॉर एम्पलॉइज पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद नया पेज खुलेगा. यहां Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को चुनें.
इसके बाद लॉगइन पेज खुलेगा.
यहां यूएएन और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.
नए पेज पर ऑनलाइन सर्विसेज पर जाएं. ड्रॉप डाउन मेन्यू से CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) को चुनें.
अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको बैंक अकाउंट नंबर वेरिफाइ करना
वेरिफिकेशन के बाद Certificate of Undertaking खुलेगा, जिसे एक्सेप्ट करना होगा.
वेरिफिकेशन के बाद Certificate of Undertaking खुलेगा, जिसे एक्सेप्ट करना
Proceed for Online Claim ऑप्शन को क्लिक करें.
अब एक फॉर्म खुलेगा. यहां I want to apply for के सामने ड्रॉपडाउन से PF ADVANCE (FORM - 31) सेलेक्ट करें.
यहां आपसे पैसे निकालने का कारण और जरूरत की राशि पूछी जाएगी.
चेकबॉक्स मार्क करते ही प्रोसेस पूरा हो जाता है.