News hindi tv

Petrol Diesel Price: डीजल के रेट में सरकार का ये फैसला लाएगा बदलाव, गिरेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम!

Petrol Diesel Price: ​केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार को डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया. साथ ही विमान ईंधन (ATF) पर 2 रुपये प्रति लीटर का टैक्‍स फिर से लगाया गया है. 
 | 
Petrol Diesel Price : खुशखबरी!  पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, सिलेंडर पर 200 रुपए सब्सिडी

Petrol Diesel Price: देश में तेल की बढ़ती कीमत को काबू में रखने के ल‍िए सरकार की तरफ से एक और कदम उठाया गया है. केंद्र सरकार की तरफ से गुरुवार को डीजल के निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया. साथ ही विमान ईंधन (ATF) पर 2 रुपये प्रति लीटर का टैक्‍स फिर से लगाया गया है. हालांक‍ि सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्‍स में कमी की है.

Janmashtami 2022: इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है आज का दिन, श्री कृष्ण जी की होगी कृपा!

डीजल के निर्यात पर 2 रुपये टैक्‍स बढ़ाया
सरकार ने अप्रत्याशित लाभ कर की तीसरे पखवाड़े की समीक्षा में डीजल के निर्यात पर टैक्‍स 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया है. एटीएफ पर एक बार फ‍िर से 2 रुपये प्रति लीटर का टैक्‍स लगाया गया है. पिछले महीने सरकार ने एटीएफ निर्यात पर अप्रत्याशित लाभ कर (लेवी) खत्‍म कर दिया था. इसके अलावा, घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्‍स को 17,000 रुपये प्रति टन से घटाकर 13,000 रुपये प्रति टन कर दिया है.

PM Kisan Yojna: पीएम किसान योजना के नियम बदले! क्या पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे 6,000 रुपये, जानिए कैसे!

कच्‍चे तेल की कीमत 6 महीने के न‍िचले स्‍तर पर
दरअसल, सरकार की तरफ से यह फैसला इसल‍िए ल‍िया गया क्‍योंक‍ि कच्चे तेल के शोधन से होने वाले लाभ में वृद्धि हुई थी. लेकिन पिछले छह महीने के दौरान तेल की इंटरनेशनल कीमत में गिरावट के कारण घरेलू रूप से उत्पादित तेल के टैक्‍स में कमी आई थी. दूसरी तरफ अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत ग‍िरकर छह महीने के न‍िचले स्‍तर पर चल रही हैं.

ये खबर भी पढ़ें : LIC New Scheme : बस इस स्कीम से जुड़ जाईए और हर महीने मिलेंगे 22000 रुपये पाईए, लीजिए तगड़ा मुनाफा!

हालांक‍ि शुक्रवार सुबह दामों में हल्‍की तेजी देखी गई और डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड के रेट 90.74 डॉलर प्रत‍ि बैरल के स्‍तर पर देखे गए. वहीं, ब्रेंट क्रूड का भाव 96.77 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. आने वाले द‍िनों में घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट नीचे आ सकते हैं.