News hindi tv

Ration Card : अब इस महीने तक फ्री में मिलेगा राशन, इन लोगों की फिर हो गई बल्ले-बल्ले!

राशन कार्ड धारकों के लिए राहत की खबर आई है। सरकार अब फिर से फ्री  राशन वितरण करने जा रही है। जिसका फायदा विशेष राशन कार्ड धारक उठा सकते हैं। चेक करें सरकार की नई प्लानिंग।
 | 
Ration Cards

नई दिल्ली : यदि आप भी राशन कार्ड पर फ्री राशन का फायदा ले रहे हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. उत्‍तर प्रदेश के 15 करोड़ कार्ड धारकों के लिए राहत भरी खबर है। यूपी में केंद्र की प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) को सितंबर तक बढ़ाने का फैसला क‍िया गया है. यह योजना का छठा चरण होगा और इसमें 44.61 लाख मीट्र‍िक टन राशन बांटने का लक्ष्‍य रखा गया है. इस योजना में राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : Solar Panels : बिजली बिल से हैं परेशान तो घर पर लगवाएं सोलर पैनल, जानिए कितना आएगा खर्च


15 करोड़ लोगों को मिलेगी Free राशन की सुविधा
सरकार के इस फैसले से 15 करोड़ लोगों को फायदा म‍िलेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत अप्रैल से स‍ितंबर 2022 के ल‍िए कार्ड धारकों को 5 क‍िलोग्राम अत‍िर‍िक्‍त राशन बांटे जाने का प्रावधान है. अभी तक योजना पर स‍ितंबर तक की मंजूरी म‍िली है. ऐसे में अक्‍टूबर से लाभार्थ‍ियों को इस योजना का फायदा नहीं म‍िलेगा।


ये खबर भी पढ़ें : Share market : इस कंपनी का बड़ा ऐलान! निवेशकों को प्रति शेयर मिलेगा 650 प्रतिशत डिविडेंड!

150 मीट्र‍िक टन राशन का किया जाएगा वितरण
अभी प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत हर महीने कार्ड धारकों को 5 क‍िलोग्राम चावल मिल रहा है. प‍िछले द‍िनों गेहूं की खरीद होने पर राशन कार्ड धारकों को गेहूं की बजाय चावल का ही व‍ितरण क‍िया जा रहा है. सरकार की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि अप्रैल, 2020 से मई 2022 तक प्रदेश में करीब 150 मीट्र‍िक टन राशन का मुफ्त व‍ितरण हो चुका है।

ये भी जानें : National Highway : नितिन गडकरी ने किया ये बड़ा ऐलान, इन 4 हाइवे प्रोजेक्ट के लिए ऐसे पैसा जुटाएगी सरकार

आपको बता दें प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना के तहत गरीबों को फ्री राशन मुहैया कराया जाता है. राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के अनुसार सभी अंत्‍योदय कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड धारक और श्रम विभाग में रजिस्टर्ड मजदूरों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मिलता है।