News hindi tv

निपटा लें बैंक के अपने जरूरी काम, सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्ट

सितंबर महीने 13 दिन तक बैंक की छुट्टी रहेगी. तो चलिए जानते हैं कि सितंबर 2022 महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे. 
 | 
Bank Holidays : अगले माह 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुटि्टयों की लिस्ट

Bank Holiday List September: अगस्त महीना खत्म होने को है और अगला महीना सितंबर आने को तैयार है. ऐसे में हर महीने की तरह एक बार कैलेंडर पर नजर मार लेना जरूरी है. सितंबर महीने की शुरुआत से पहले आपको बताते हैं कि आपको बैंक के काम के लिहाज से किन दिनों में बचना चाहिए.

8th Pay Commission Update: 8वां वेतन आयोग होगा लागू! कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, जानिए लेटेस्ट अपडेट

बैंक जाने से पहले ये जानना जरूरी

दरअसल बैंक जाने से पहले ये जानना जरूरी होता है कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है, क्योंकि बैंक की कई छुट्टियां होती हैं. ऐसे में आपको बता दें कि सितंबर महीने 13 दिन तक बैंक की छुट्टी रहेगी. तो चलिए जानते हैं कि सितंबर 2022 महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे.

तोहफा! केंद्र सरकार किसानों को दे रही 3 लाख का फायदा? जानें किन लोगों के खाते में आएगा पैसा?

 

तारीख बंद रहने का कारण कहां रहेंगे बंद?
1 सितंबर गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) पणजी
4 सितंबर रविवार  सभी जगह
6 सितंबर कर्मा पूजा रांची
7 सितंबर पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
8 सितंबर थिरूओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
9 सितंबर इंद्रजात्रा गंगटोक
10 सितंबर दूसरा शनिवार सभी जगह
11 सितंबर  रविवार सभी जगह
18  सितंबर रविवार सभी जगह
21 सितंबर श्री नरवण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
24  सितंबर चौथा शन‍िवार सभी जगह
25  सितंबर रव‍िवार सभी जगह
26 सितंबर नवरात्रि स्थापना भारत के अनेक हिस्सों में