Smart TV रक्षा बंधन पर लाना है ये टीवी तो फ्लिपकार्ट पर मिल रही बंपर छूट
(ब्यूरो) : रक्षाबंधन और 15 अगस्त जैसे त्यौहार आने वाले हैं, ये त्यौहार हम भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भाई अपनी बहन से राखी बंधवाते हैं और उनको तोहफा देते हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर का विकल्प लाए है, जिसमें आपको स्मार्ट टीवी(smart TV) पर काफी अच्छी डील मिलेगी। फ्लिपकार्ट अपने लोकप्रिय बिग सेविंग डेज़ के साथ वापस आ गया है, जो 6 अगस्त से लाइव है और 10 अगस्त तक चलेगा। बिग सेविंग डेज सेल 5 दिनों की विशेष सेल के साथ आती है। फ्लिपकार्ट जर्मन ब्रांड Blaupunkt स्मार्ट टीवी पर 32-इंच से लेकर 65-इंच तक के आकार में भारी छूट दे रहा है।
ये भी जानिये : बैंको को लेकर बड़ी अपडेट, क्या SBI को छोड़कर सभी सरकारी बैंक होंगे प्राइवेट? जानिए पूरा सच
ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अपने डेबिट, क्रेडिट और EMI लेनदेन पर अतिरिक्त 10% तत्काल छूट की देने के लिए ICICI और कोटक जैसे कई बैंकों के साथ सहयोग किया है। इसके अलावा आप नो-कॉस्ट EMI विकल्प और एक्सचेंज ऑफर का विकल्प भी चुन सकते हैं। बता दें कि कंपनी सेल के दौरान सुबह 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे नए डील की मेजबानी करेगी और फ्लिपकार्ट प्लस के सदस्यों को 5 अगस्त को इन ऑफर्स
ITR New Rules : ITR के बड़े नियम में हुआ बदलाव, चेक कर लें नई अपडेट
Blaupunkt साइबर साउंड 32-इंच की कीमत 11,999 रुपये है। इसमें एक HD-रेडी स्क्रीन है जो 40W स्पीकर आउटपुट को सपोर्ट करती है और इसमें 2 स्पीकर हैं।
Tree Farming इस पेड़ की खेती दे सकती है करोड़ों का मुनाफा, यह है तरीका
वहीं दूसरा हीरो मॉडल, 42-इंच फुल-एचडी (1,920x1080 पिक्सल)17,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें एंड्रॉयड, अल्ट्रा-थिन बेजल, 1GB रैम, 8GB ROM, आश्चर्यजनक सराउंड साउंड प्रमाणित ऑडियो और 40W स्पीकर आउटपुट के साथ 2 स्पीकर हैं।
इसके अलावा एडवांस टीवी मॉडल, 43-इंच अल्ट्रा-एचडी (3,840x2, 160 पिक्सल) 26,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें Android 10 संचालित इनबिल्ट 2GB RAM, 8GB ROM, और एक 50W स्पीकर आउटपुट मिलता है, जिसमें एक बेज़ल-लेस डिजाइन भी है। यह डॉल्बी डिजिटल प्लस, डीटीएस ट्रूसराउंड प्रमाणित ऑडियो और 4 स्पीकर जैसी सुविधाओं के साथ भी आता है।
ये भी जानिये : Electric Tractor इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में तो बहुत सुना होगा, अब आ गया है ट्रैक्टर भी , जानिए कीमत और खासियत
अगर बड़े स्क्रीन वाले टीवी की बात करें तो 50-इंच का अल्ट्रा-एचडी (3840x2160 पिक्सल) की कीमत 31,999 रुपये है। यह Android 10 मिलता है, जो आपको बेहतरीन अनुभव देता है। इस टीवी में आपको डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround प्रमाणित ऑडियो, 4 स्पीकर और 2GB रैम के साथ 60W स्पीकर आउटपुट दिया जाता है।
Thomson टीवी
थॉमसन ने फ़्लिपकार्ट की स्वतंत्रता दिवस सेल के दौरान स्मार्ट टीवी की अपनी रेंज पर शानदार ऑफर और छूट की घोषणा की। सेल की शुरूआत 5 अगस्त से होने वाली है।थॉमसन अपने सबसे अधिक बिकने वाले प्रोडक्ट्स जैसे- 24 इंच टीवी 24TM2490 6999 रुपये, 32PATH011 मॉडल 10999 रुपये, 43 PATH4545BL मॉडल की कीमत 21,999 रुपये और 55 OATH PRO 0101 मॉडल 34999 रुपये में पेश किया गया है।सेल के दौरान ICICI और कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक अपने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 10% की छूट का लाभ उठा सकेंगे।
ये भी जानिये : Xiaomi के ये स्मार्ट ग्लास फीचर्स आपको इंप्रेस कर देंगे
थॉमसन की एंड्रॉयड टीवी सीरीज अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन रेजोल्यूशन और HDR10+ के साथ आती है। इसमें 40W के साउंड आउटपुट के साथ Dolby MS 12, Dolby Digital Plus और DTS Trusurround मिलता है। इन टीवीज के प्रोसेसर Amlogic द्वारा संचालित होते हैं जो गेमिंग अनुभव को बेहतर देते है। इन टीवी के रिमोट में वॉयस सर्च, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले के लिए गूगल असिस्टेंट के शॉर्टकट भी हैं।