News hindi tv

Sonali Phogat : सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हैरान कर देने वाला अपडेट आया सामने, जानिए

मशहूर tiktok star और भाजपा  नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अब सोनाली फोगाट के निजी सचिव सुधीर सांगवान पर ही गंभीर आरोप लग रहे हैं। चेक करें ताजा जानकारी।
 | 
Sonali Phogat

नई दिल्ली : tiktok star और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के परिजन उनकी मौत को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। अब सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विकास ने सुधीर सांगवान को ही सोनाली की मौत का जिम्मेदार बताया है। विकास ने कहा कि सुधीर सांगवान ने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची है।

Realme phone realme 9i 5G की कीमत 16250 रुपये गिरी!

 बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के परिजन उनकी मौत को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. अब सोनाली के भांजे एडवोकेट विकास ने उनके निजी सचिव सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विकास ने सुधीर सांगवान को ही सोनाली की मौत का जिम्मेदार बताया है। विकास ने कहा कि सुधीर सांगवान ने ही सोनाली फोगाट की मौत की साजिश रची है।

Bank Privatisation: ये सरकारी बैंक बिकने जा रहा है! तैयारी शुरू, कहीं आपका अकाउंट भी तो नहीं?


इसी बीच सोनाली फोगाट के भाई ने फेसबुक लाइव करके कहा कि गोवा में उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने गोवा में पुलिस स्टेशन के सामने खड़े होकर ये लाइव किया है। सोनाली के भाई की ओर से गोवा पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है।


ये खबर भी पढ़ें : 7th Pay Commission: अगले महीने से बढ़ जाएगी सैलरी! जानें किस दिन होगा ऐलान


सोनाली के चेहरे पर थी सूजन और कुछ निशान भी थे
इससे पहले सोनाली फोगाट के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट के चेहरे पर मौत के बाद सूजन थी. उनके चेहरे पर एक तरफ स्ट्रेच मार्क्स भी थे. उन्होंने कहा, हम इस मामले में जांच की मांग करते हैं. उन्होंने कहा, सोनाली ने परिवार को बताया था कि उन्हें शक है कि कोई उनके खिलाफ साजिश रच रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Numerology: इन तारीखों को पैदा हुए लोग माने जाते हैं ज्यादा लकी! जानिए क्या है वजह


परिजनों ने उठाई सीबीआई जांच की मांग

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में उनकी बहन ने सीबीआई जांच की मांग की है. उनकी बहन रमन ने कहा कि सोनाली को हार्ट अटैक नहीं आ सकता, वे काफी फिट थीं. उन्होंने कहा, हम इस मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं. हमारा परिवार ये मान ही नहीं सकता कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई. उन्हें कोई मेडिकल प्रोब्लम नहीं थी।

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कल से चलेगी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 4 राज्यों को होगा फायदा


साजिश रचने की आशंका

सोनाली फोगाट की एक और बहन रूपेश ने कहा, सोनाली ने मौत से पहले शाम को कॉल की थी. उन्होंने बताया कि सोनाली व्हाट्सएप पर बात करना चाहती थी और कहा था कि कुछ गड़बड़ हो रहा है. बाद में उन्होंने फोन कट कर दिया और बाद में फिर फोन नहीं उठाया।


गोवा में हुई थी सोनाली फोगाट की हुई मौत

सोनाली फोगाट का गोवा में निधन हो गया था. गोवा पुलिस ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है. इतना ही नहीं पुलिस का कहना है कि सोनाली के शरीर पर चोट के भी कोई निशान नहीं मिले हैं. पुलिस के मुताबिक, सोनाली फोगाट सोमवार रात अंजुना में 'Curlies' रेस्टोरेंट में थीं, इसी दौरान उन्हें बेचैनी की शिकायत हुई।

इसके बाद उन्हें गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में लाया गया था. यहां उनका निधन हो गया। 
सोनाली फोगाट 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गई थीं. उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हराया था. अब कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से बीजेपी में आ गए हैं।