Success Story : दो दोस्तों ने 2 लाख रूपये में शुरू किया काम, आज 75 करोड़ से ज्यादा का टर्नऑवर
नई दिल्ली : क्या आप कोई बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो हमारे साथ जानिए दो दोस्तों की कहानी जब बिजनेस शुरू किया था तब उनके पास ज्यादा रुपये नहीं थे। किसी तरह उन्होंने 2 लाख रुपये से कारोबार की शुरुआत की थी। लेकिन अपनी मेहनत और लगने के दम पर आज उन्होंने अपने कारोबार को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा दिया। ये कहानी है
Petrol Price Today: पेट्रोल-डीजल में राहत, जानिए लेटेस्ट रेट
नई दिल्ली के नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (Netaji Subhash University) में पढ़ाई करने वाले तीन दोस्तों हिमांशु चावला (Himanshu Chawla), श्रेय सहगल (Shrey Sehgal) और सुमन पात्रा (Suman Patra) की। इन्होंने साथ मिलकर ऑनलाइन बेकरी की शुरुआत की थी। आज इनके बिजनस का टर्नओवर 75 करोड़ रुपयों तक पहुंच चुका है। किस तरह इन्होंने अपने बिजनस को सफल बनाया। किस तरह इसकी शुरुआत की। आईए आपको बताते हैं
ये भी जानें :NPS: नेशनल पेंशन लेने वालों को लगा बड़ा झटका! जानिए क्या हुआ बदलाव
जानिए किस तरह शुरू हुआ सफर :
हिमांशु चावला, श्रेय सहगल और सुमन पात्रा कॉलेज के समय से अच्छे दोस्त हैं। साल 2010 में इन तीनों ने मिलकर अपने बिजनस की शुरुआत की। तीनों ने 2 लाख रुपये लगाकर अपना पहला वेंचर फ्लावर ऑरा (Flower Aura) नाम से शुरू किया। इस वेंचर की शुरुआत उन्होंने गुड़गांव के एक बेसमेंट से की थी। उस समय इस कंपनी में सिर्फ एक कर्मचारी था। यही कस्टमर सर्विस के साथ ऑपरेशन और डिलीवरी सारा काम देखता था। यह कंपनी ऑनलाइन फूल, केक और पर्सनलाइज्ड गिफ्टिंग का काम करती थी।
7th Pay Commission DA Hike: इस तारीख को होगा महंगाई भत्ता बढ़ने का ऐलान, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
Valentine's Day के दिन मिली नई पहचान
अपने बिजनेस के बारे में वह बताते हैं कि साल 2010 में वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) के दिन उनके काम को नई पहचान मिली थी। दरअसल इस दिन उनका काम इतना बढ़ गया कि कंपनी के बाकी पार्टनर्स को भी ऑनलाइन डिलीवरी के ऑर्डर पहुंचाने पड़े थे। इसके बाद उन्हें लगा कि अब कारोबार को आगे बढ़ाने का सही समय है। साल 2016 में हिमांशु श्रेय और सुमन पात्रा ने अपनी नई कंपनी के अंतर्गत ही बेकिंगो नाम से अलग ब्रांड शुरू कर दियाछोटे शहरों में भी बिजनेस पहुंचाने का प्लान
बेकिंगो ने देश के कई शहरों में फ्रेश केक डिलीवरी का काम शुरू किया है। अभी कंपनी 11 राज्यों में अपनी सर्विस दे रही है। कंपनी देश के मेट्रो शहर हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली-एनसीआर के साथ अब मेरठ, पानीपत, रोहतक, करनाल जैसे छोटे शहरों में भी सर्विस शुरू करने का प्लान बना रही है।
बड़ी संख्या में लोगों को दिया रोजगार
तीन दोस्तों द्वारा शुरू की गई इस कंपनी ने पांच सौ से ज्यादा लोगों को जाॅब दी है। बेकिंगों के 30 प्रतिशत प्रोडक्ट ऑनलाइन बिकते हैं। वहीं 70 फीसदी प्रोडक्ट जोमैटो और स्विगी जैसे ऑनलाइन डिलीवरी पोर्टल पर बिक रहे हैं। कंपनी के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में बेकिंगों का टर्नओवर 75 करोड़ रुपये के करीब था।