News hindi tv

Maruti की गाड़ी खरीदने के लिए अब नहीं लगेगी लाइन, बढ़ाया कारों का उत्पादन

maruti suzuki : भारत की सबसे बड़ी मारुति सुजुकी कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है की अब ग्राहकों को गाड़ी खरीदने के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार। मारुति कंपनी(maruti company) ने कारों के उत्पादन को बढ़ा दिया है।
 | 
Maruti की गाड़ी खरीदने के लिए अब नहीं लगेगी लाइन,  बढ़ाया कारों का उत्पादन 

(ब्यूरो) : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी(maruti suzuki) इंडिया ने सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में सुधार से चालू वित्त वर्ष में करीब 20 लाख कारों के उत्पादन का लक्ष्य रखा हुआ है, जिसके लिए वह अपने उत्पादन में बढ़ोतरी भी करेगी. कंपनी के चेयरमैन आर सी भार्गव(Chairman RC Bhargava) ने वित्त वर्ष 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को दिए गए अपने संदेश में कहा है कि चालू वित्त वर्ष में 20 लाख कारों के उत्पादन(production of cars) लक्ष्य को हासिल करने में नया एसयूवी मॉडल ग्रैंड विटारा एक अहम भूमिका निभाएगा।

ये भी जानिये : Flipkart और Amazon सेल में इन्वर्टर AC सस्ते में लूट रहे , बिलकुल न छोड़े मौका

पिछले वित्त वर्ष में मारुति सुजुकी का उत्पादन 13.4 प्रतिशत बढ़कर 16.52 लाख इकाई रहा. अप्रैल-जून 2021 में महामारी की दूसरी लहर के कारण उत्पादन पर पड़े प्रभाव के बावजूद कंपनी ने यह उत्पादन आंकड़ा हासिल किया था. इसके अलावा सेमीकंडक्टर की आपूर्ति बाधित होने से भी कंपनी मांग के अनुरूप वाहनों की बिक्री नहीं कर पाई।

IAS Success Story : यह खास किस्सा कर देगा भावुक, 3 दोस्तों ने एक साथ हासिल किया IAS का मुकाम
 

डिलीवरी नहीं कर पाई थी कंपनी
भार्गव ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2021-22 के अंत में हम बुकिंग के बावजूद करीब 2.7 लाख वाहनों की आपूर्ति नहीं कर पाए.’ घरेलू बाजार में आपूर्ति कम होने की वजह से इसकी बाजार हिस्सेदारी भी करीब 50 फीसदी से कम होकर 43.4 फीसदी पर आ गई थी. उन्होंने कहा, ‘सेमीकंडक्टर की उपलब्धता बेहतर होने से वाहन उत्पादन की स्थिति बेहतर होगी. उत्पादन बढ़ाने के लिए हमने कुछ कदम भी उठाए हैं. हमने इस आंकड़े को 20 लाख इकाई तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. वैसे इसे हासिल कर पाना एक चुनौती होगी।


पिछले साल कम रही थी बिक्री

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू बाजार में वर्ष 2021-22 में कुल 30,69,499 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि एक साल पहले 27,11,457 इकाई की बिक्री हुई थी. मारुति के चेयरमैन ने कहा कि ग्रैंड विटारा मॉडल का उत्पादन टोयोटा के प्लांट में होने से मारुति सुजुकी के लिए उत्पादन बढ़ाने की चुनौती को पूरा करने की उम्मीद है।

ये भी जानें :Ratan Tata: Repos Energy की किस्मत रतन टाटी की एक कॉल ने बदल दी, चमक उठी कंपनी
 

2024 से शुरू हो जाएगा इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण

ग्रैंड विटारा मॉडल के आने से एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी. इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में अपनी पुरानी एसयूवी ब्रेजा को नए अवतार में उतारा है. इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो कंपनी के चेयरमैन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 से सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के गुजरात प्लांट में इलेक्ट्रिक मॉडलों का उत्पादन शुरू हो जाएगा और मारुति इनकी बिक्री करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि ईवी मॉडल के कार बाजार में अहम स्थान लेने में अभी वक्त लगेगा।