Traffic Rules : बाइक चलाते समय जरूर रखें ये जरूरी कागजात, नहीं तो होगा भारी भरकम चालान
नई दिल्ली : सरकार के नए ट्रैफिक नियमों को लेकर अपडेट आया है कि र्दुघटना से बचने के लिए अपने साथ जरूरी दस्तावेज रखने जरूरी हैं इसको लेकर ट्रैफिक नियम(traffic rules) का उल्लंघन करने वालों का पुलिस भी चालान काटने से जरा भी नहीं हिचक रही है। इसलिए सड़क पर अपनी दोपहिया वाहन ले जाते समय अपने पास सारे डॉक्यूमेंट्स जरूर रखें। ये डॉक्यूमेंट्स इंश्योरेंस(Documents Insurance) क्लेम करने और वाहन की परमिट बनवाने आदि में हमेशा काम आते हैं
Indian Railways: टिकट कैंसिल करवाने पर देना होगा जीएसटी? रेलवे ने दिया ये बयान
मोटरसाइकिल चालते समय DL अपने पास जरूर रखें, इससे यह प्रमाणित होता है कि व्यक्ति को किस तरह के वाहनों - दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, को चलाने की अनुमति है। ड्राइविंग लाइसेन्स(driving license) की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात इसको रेन्यू करवाना अति आवश्यक होता है। यदि किसी को उचित DL के बिना गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे इस जुर्म के लिए जुर्माना देना पड़ सकता है।
इसे भी देखेें : Chanakya Niti : इन 4 जगह खुलकर खर्च करें पैसा, नहीं होगी कोई कमी
वाहन बीमा (Vehicle Insurance)
मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के मुताबिक़ किसी भी गाड़ी का वाहन बीमा वाहन चलाने वाले के लिए सबसे ज़रूरी काग़ज़ों में से एक होता है। यह दस्तावेज बीमाकर्ता का नाम, गाड़ी का रेजिस्ट्रेशन नम्बर, कवरेज प्रकार और बीमा की समयावधि जैसी जानकरियां रखता है।
Bank Holidays: कल इन शहरों में बैंकों में नहीं होगा काम, करें चेक
प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (Pollution Cerificate)
इस प्रमाण पत्र में बाइक के उत्सर्जन स्तर की जानकरियां होती है। इसके स्तर का सरकार द्वारा तय किए गए मानक के हिसाब से मिलान होना ज़रूरी होता है। उत्सर्जन नियंत्रण पॉलिसी को बार बार संशोधित किया जाता है। यदि पीयूसी सर्टिफ़िकेट की समयावधि समाप्त हो जाती है तो वाहन स्वामी को इसे तत्काल रेन्यू करवा लेना चाहिए।टू व्हीलर रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Vehicle Registration Certificate)
ये खबर भी पढ़ें : Numerology: बर्थ डेट से जानें कितने लकी हैं आप? बेहद भाग्यवान होते हैं इन तारीख में जन्में
two wheeler रेजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट RC इस बात का सबूत होती है कि वाहन का क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में पंजीकरण हुआ है। इसमें वाहन की श्रेणी, जिन सीमाओं में वाहन का प्रयोग किया जा सकता है, चेचिस और इंजन नम्बर, साथ ही प्रयोग किए जाने वाले ईंधन की जानकारी और उसकी क्षमता की जानकारी होती है।