News hindi tv

Vodafone Idea 5G: खत्म होगा 5G का इंतजार, Vi इन शहरों को सबसे पहले देगा सुविधा, ‌जानिए कीमत

Vi 5G in India: 5G सेवाएं जल्द भारत में लॉन्च की जा रही हैं और इसके चलते सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स के बारे में बता रही हैं. अब तक, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने कोई जानकारी नहीं दी थी लेकिन अब पता चल चुका है कि वीआई (Vi) के यूजर्स को 5G सेवाएं कब और कितने रुपये में मिल सकती हैं..
 | 
JIO 5G सर्विस तैयार : 5 बैंड में 88,078 करोड़ का स्पेक्ट्रम खरीदा, high speed और low latency के साथ मिलेगी सर्विस 

Vodafone Idea 5G Price Plans Launch Date: पिछले कई दिनों से बात चल रही है कि भारत में बहुत जल्द 5G सेवाओं को जारी कर दिया जाएगा. जहां रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) ने हिंट दिया है कि कब तक वो 5G को अपने यूजर्स के लिए जारी करेंगे वहीं वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई थी. हम यहां आपको बताएंगे कि वोडाफोन आइडिया 5G सेवाओं को कब तक लॉन्च (Vi 5G Launch Date) करेगा, किन शहरों में (Vi 5G Cities) ये सेवा सबसे पहले आएगी और इसकी कीमत (Vi 5G Price) कितनी हो सकती है..

Love Marriage Tips: करते हैं किसी से प्यार, प्रेम विवाह के घर वालों को मनाना है तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं

  

Vodafone Idea 5G Launch Date 

जहां एयरटेल (Airtel) का यह दावा है कि वो अगस्त, 2022 में ही अपने यूजर्स के लिए 5G सेवाएं जारी कर देंगे, वहीं जियो (Jio) ने भी यह हिंट किया है कि इस महीने या फिर सितंबर में वो 5G सर्विसेज रोलआउट कर देंगे. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने तो इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कई एनलिस्ट्स का यह कहना है कि वीआई (Vi) भारत में 5G को अक्टूबर, 2022 तक लेकर आ सकता है. 

White Hair: सफेद बाल बढ़ा रहे हैं टेंशन? ये उपाय हो सकता है कारगर!

Vodafone Idea 5G Cities 

अब जानते हैं कि जब भी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) 5G को जारी करेगा, सबसे पहले इसका फायदा कौन से शहर उठाएंगे. लॉन्च डेट की तरह, इस बारे में भी कंपनी की तरफ से कोई सूचना नहीं आई है लेकिन Vi सबसे पहले 5G सेवाओं को पुणे (Pune), गांधीनगर (Gandhinagar) और बेंगलुरू (Bengaluru) में लेकर आ सकता है क्योंकि यहां 5G ट्रायल्स सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं. 

5G Launch: 5G का इंतजार कर कर रहे लोगों के लिए बड़ा अपडेट, सुनकर हो जाएंगे खुश

इन शहरों में नहीं आएगा Vodafone Idea 5G

आपको बता दें कि असम (Assam), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), जैमी कश्मीर (Kammu Kashmir), उत्तर पूर्व के प्रदेश (North East) और उड़ीसा (Odisha) के सर्कल्स के लिए वीआई ने 5G स्पेक्ट्रम अक्वाइअर नहीं किया है इसलिए इन जगहों पर वीआई की 5G सेवाएं नहीं मिलेंगी और यहां के वीआई यूजर्स को 5G सेवाओं को इस्तेमाल करने के लिए जियोया एयरटेल पर पोर्ट करना होगा.  आधिकारिक तौर पर तो जानकारी नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि 4G के मुकाबले Vi 5G प्लान्स की कीमत काफी ज्यादा हो सकती है.