News hindi tv

White Hair: सफेद बालों को बनाएं फिर से काला, नारियल तेल के साथ करें ये उपाय

Premature White Hair: कम उम्र में सिर पर सफेद बालों का उगना आम बात है, लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से इससे आसानी से छुटकारा पाना चाहते हैं. 
 | 
 White Hair Problem Solution

Coconut Oil and Lemon Juice For White Hair: 20 से 25 साल की उम्र में अगर सिर पर सफेद बाल उगने लगें तो जिंदगी में टेंशन काफी बढ़ जाती है. हो सकता है कि ऐसा जेनेटिक कारणों से होता हो, लेकिन कई बार हमारी खराब फूड हैबिट्स और अनहेल्दी लाइफस्टाइल इसके पीछे जिम्मेदार हो. बाल पकने पर कई बार शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग हेयरडाई के जरिए बालों को डार्क करने की कोशिश करते हैं, लेकिन इससे बालों रूखापन आने सकता है. ऐसे में आखिर काले बाल पाने के लिए क्या किया जा सकता है.

Palmistry: काफी भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग, जिनके हाथों में होता है ये निशान!

बालों को फिर से काला करने के लिए क्या करें
नारियल तेल को बालों के लिए एक अहम औषधि समझा जाता है इस न सिर्फ बाल शाइनी बनते हैं, बल्कि हेयर फॉल से भी छुटकारा मिल जाता है, लेकिन अगर आप इस तेल के साथ नींबू का रस मिला लेंगे तो बालों का काला करने में आसानी होगी और इससे बालों को बेहतरीन पोषण भी मिलेगा.

Agriculture Loan: लोन के लिए किसानों को नहीं लगाने पड़ेगें चक्कर, तुरंत खातें में आएंगे 2 लाख रूपए!

बालों के लिए क्यों फायदेमंद है नीबू
नींबू का इस्तेमाल हमेशा से बालों की सेहत बेहतर करने के लिए किया जाता है. इससे डैंड्रफ को आसानी से दूर किया जा सकता है साथ ही हेयर ग्रोथ के लिए भी ये काफी फायदेमंद है. अगर आप चाहते हैं कि वक्त से पहले आपके बाल सफेद न हों तो इसके लिए आपको बालों में नींबू लगाना होता. इसमें एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है.

 

सफेद बालों को कैसे करें काला
बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना आम बात है लेकिन अगर कम उम्र में ऐसा हो रहा है तो नींबू और नारियल तेल की मदद से इस प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है. जब शरीर में मेलेनिन का प्रोडक्शन कम या बंद हो जाता है, तब हमारे बाल पकने लगते हैं. सफेद बालों के पार्टिकल्स में हाइड्रोजन पेरोक्साइड बनने लगते हैं. आप नारियल तेल में नींबू के रस को मिला लें और इसे स्कैल्प से लेकर बालों की टिप तल लगाएं अगर रेगुलर ऐसा करेंगे तो ब्लड फ्लो में इजाफा होगा और आपके बाल नेचुरली काले होने लग जाएंगे.

EPFO Rules: ईपीएफओ खाताधारक भूलकर भी ना करें ये गलती, पीएफ अकांउट में ब्याज मिलना हो जाएगा बंद

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. NEWS HINDI TV इसकी पुष्टि नहीं करता है.)