News hindi tv

New Launching मार्केट में आ रहा है ये ट्रैक्टर, डीजल की चिंता नहीं रहेगी

वित्त वर्ष 2022-23 के अंत तक किसानों को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (electric tractor) की सौगात मिलने वाली है। डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते किसानों के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (electric tractor)  का क्रेज बना हुआ है।
 | 
New Launching मार्केट में आ रहा है ये ट्रैक्टर, डीजल की चिंता नहीं रहेगी

नई दिल्ली : देश में ग्रामीण इलाकों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर की जोरदार बिक्री के बाद इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) बनाने वाली कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Company Omega Seki Mobility) ने किसानों के लिए इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (electric tractor) जल्दी लांच करने की घोषणा की है।

DA Hike हुआ तो हुए खुश, अब ये खुशी होगी दो‌गुनी, बड़ा एलान, इन अधिकारियों की होगी promotion

सबसे खास बात यह है कि कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर(electric tractor)  खरीदने के लिए फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही चार्जिंग के लिए जगह-जगह चार्जिंग पाइंट भी लगाए जाएंगे।


ओमेगा सेकी मोबिलिटी ने एग्री जंक्शन के साथ की साझेदारी

देश के ग्रामीण बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों  (electric vehicle) की बिक्री के लिए ओमेगा सेकी मोबिलिटी कंपनी ने एग्री जंक्शन (Agri Junction by Omega Seki Mobility Company) के साथ साझेदारी की घोषणा की है।

ये खबर भी पढ़ें : Investment Plan : सिनियर सिटिजन के लिए 4 सबसे बेहतर प्लान, बुढ़ापा तंगी में नहीं गुजरेगा

इस घोषणा के तहत इस वित्त वर्ष के अंत तक ग्रामीण बाजारों में 10 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री की जाएगी। दोनों कंपनियों ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा कि पहले चरण में इन इलेक्ट्रिक वाहनों को उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के टियर-2 और टियर-3 श्रेणी के बाजारों में उतारा जाएगा।

देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन  (electric vehicle) इन दो राज्यों में बिकते हैं। यहां आपको बता दें कि फरीदाबाद स्थित कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (OSM) इलेक्ट्रिक थ्री व्हीकल के अलावा छोटे कमर्शियल व्हीकल भी बनाती है।

ये भी जानें Sona Ka Bhav औंधे मॅुंह गिरे भाव, इतने में प्रति ग्राम में खरीद सोना

कंपनी ग्रामीण बाजार में कार्गो इलेक्ट्रिक वाहन  (electric vehicle) रेंज में रेज प्लस, रेज प्लस रैपिड, रेज प्लस रैपिड प्रो, रेज प्लस फ्रॉस्ट और रेज प्लस स्वाप और इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल में स्ट्रीम की बिक्री कर रही है। अब कंपनी ग्रामीण बाजारों की मांग को देखते हुए ड्रोन और ट्रैक्टर भी लेकर आएगी।


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलेगा लोन
भारत के ग्रामीण बाजार का मुख्य उपभोक्ता किसान ही है। हर किसान परिवार में दुपहिया व ट्रैक्टर होना आम बात है। डीजल की बढ़ती कीमत के कारण दुपहिया व ट्रैक्टर चलाना महंगा हो गया है। ईंधन की महंगाई से राहत इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) ही दिला सकते हैं।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी और एग्री जंक्शन के बीच समझौते से किसानों को इलेक्ट्रिक व्हीकल  (electric vehicle) खरीदने पर आसान शर्तों पर लोन भी मिलेगा। कृषि उत्पादों का डिजिटल बाजार मंच एग्री जंक्शन ओमेगा सेकी मोबिलिटी के इलेक्ट्रिक वाहनों  (electric vehicle) को अपनी वेबसाइट पर लिस्टेड करने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) का ढांचा तैयार करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Prime Minister's Mudra Yojana) के तहत कर्ज भी मुहैया कराएगा।

वहीं ओएसएम इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) मुहैया कराने के साथ चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने और ग्रामीण बाजारों के लिए खासतौर पर नए उत्पाद पेश करने के लिए एक रिचर्स एवं डेवलवमेंट टीम भी तैनात करेगी। साथ ही डीलर बनाने, किसान समुदाय, छोटे व्यापारियों और ग्रामीण बाजारों में ईवी के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर काम किया जाएगा। 


दक्षिण कोरिया और थाईलैंड में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की टेस्टिंग
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (electric tractor)  संभवत: वित्तवर्ष 2022-23 के अंत तक भारतीय बाजार में लांच कर दिए जाएंगे। इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों  (electric tractor) की टेस्टिंग भारत के बाहर दो देशों में चल रही है।

ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक एवं चेयरमैन उदय नारंग (Founder and Chairman Uday Narang) के अनुसार कंपनी दक्षिण कोरिया और थाइलैंड स्थित अपने रिचर्स एवं डेवलवमेंट सेंटरों पर अपने इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों  (electric tractor) की टेस्टिंग कर रही है।

वित्तवर्ष 2022-23 के अंत तक हम दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों के लिए ट्रैक्टर सर्विस एवं पट्टा पर देने की नई पहल के साथ आएंगे। परिचालन और रखरखाव लागत कम होने के कारण इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle)  निजी और व्यावसायिक कार्यों के लिए किफायती और पर्यावरण अनुकूल विकल्प बन गए हैं। 


किसानों को अधिक कार्य सक्षम बनाने की दिशा में काम
एग्री जंक्शन के संस्थापक और सीईओ राज यादव ने इस समझौते पर कहा कि ओमेगा सेकी मोबिलिटी से जुड़कर हम बहुत उत्साहित हैं। एग्री जंक्शन, देश के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में लोगों की मदद करने के उद्देश्य से काम कर रही है।

कंपनी किसानों को अधिक कार्य सक्षम बनाने के नए विचारों पर कार्य कर रही है। हम स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण के लक्ष्य से उत्पाद तैयार करते हैं। किसानों को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (electric tractor)  उपलब्ध कराना इस दिशा में एक बेहतरीन काम होगा।


ग्रामीण  बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा बाजार
शहरों से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) अधिक बिक रहे हैं। ग्रामीण भारत ईवी का बहुत बड़ा बाजार है। ग्रामीण भारत में माल परिवहन के लिए पिकअप ट्रक और ट्रैक्टर का उपयोग अधिक होता है।

ट्रांसपोर्ट में काम आने वाले इन वाहनों में से अधिकांश वाहन बहुत पुराने हैं और अधिक ईंधन की खपत करते हैं। इस परिदृश्य में ग्रामीण बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicle) सबसे अच्छा समाधान है। एक अनुमान के मुताबिक 2025 तक भारत के ई-कॉमर्स उद्योग में लास्ट-मील लॉजिस्टिक्स का कारोबार 9 गुना बढ़कर 5.23 अरब डॉलर होगा।


भारत में ई-ट्रैक्टर की खास बातें

  • इसके इंजन में करीब 300 वो पार्ट्स नहीं होंगे जो नियमित ट्रैक्टर के इंजन के साथ आते हैं। इससे किसानों का समय बचेगा और वाहन की मेंटीनेंस का खर्चा भी कम से कम होगा।
  • ई-ट्रैक्टर में बैटरी स्वैपिंग, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, पॉवर इनवर्सन (ट्रैक्टर द्वारा यूपीएस को चार्ज करने) और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे।
  • 6 एचपी का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सिंगल चार्ज पर 75 किमी तक चल सकता है। यह 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। स्टार्ट अप का कहना है कि उनका 6 एचपी का ट्रैक्टर 21 एचपी के डीजल ट्रैक्टर के बराबर है।
  • आवासीय वातावरण में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में छह घंटे का समय लगता है जबकि औद्योगिक पॉवर सॉकेट में बैटरी 2 घंटे में फास्ट चार्ज हो सकती है।
  • ई-ट्रैक्टर एक शून्य-उत्सर्जन पारिस्थितिक ट्रैक्टर है, जो बागवानी या ग्रीनहाउस कार्य के लिए उपयुक्त है।