Delhi weather : दिल्ली में प्रदूषण और ठंड का डबल अटैक, प्रदूषित हवा से लोगों को नहीं मिलेगी राहत
delhi pollution today : दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। हवा की गति कम होने के कारण कई इलाकों में तो वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार जा पहुंचा है। वहीं ठंड के साथ सुबह-शाम कोहरा भी छाने लगा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं प्रदूषण से कब मिलेगी राहत-

NEWS HINDI TV, DELHI : राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। मंगलवार को दिल्ली के दस इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। यानी यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के ऊपर पहुंच गया। हवा की गति कमजोर पड़ने से अगले दो-तीन दिनों तक प्रदूषण का स्तर इसी के आसपास रहने की संभावना है। दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
मॉनसून की वापसी के बाद से ही हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा था। 20 अक्टूबर के बाद एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है, जब दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से नीचे आया हो। इस बीच ज्यादातर समय में दिल्ली की हवा खराब, बेहद खराब, गंभीर और अत्यंत गंभीर श्रेणी में रही है।
पिछले सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को हवा की गति थोड़ी बढ़ने से प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन अब फिर से इसमें तेज इजाफा हो रहा है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 355 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को बेहद खराब श्रेणी में रखा जाता है। सोमवार के दिन यह सूचकांक 317 के अंक पर रहा था। यानी चौबीस घंटे के भीतर ही इसमें 38 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी के दस इलाकों में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दमघोंटू हवा में सांस लेना पड़ रहा है।
पारा गिरने से ठंड का अहसास बढ़ा
वहीं, दिल्ली के मौसम में सुबह और शाम के समय ठिठुरन का अहसास बढ़ा है। मंगलवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज किया गया। हालांकि, दिन में धूप निकलने के चलते अधिकतम तापमान सामान्य ज्यादा रहा।
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली। सफदरजंग केन्द्र में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है। जबकि, अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 100 से 49 फीसदी तक रहा।