News hindi tv

Delhi weather : दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पारा 6 डिग्री तक लुढ़का, जानिये मौसम का हाल

mausam ki jankari : दिसंबर का महीना आधा आ गया है और दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। सुबह-शाम भयंकर कोहरा भी छाने लगा है।

 | 
Delhi weather : दिल्ली में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, पारा 6 डिग्री तक लुढ़का, जानिये मौसम का हाल

NEWS HINDI TV, DELHI : दिल्ली-NCR सहित देश के कई इलाकों में इस वक्त कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ने लगी है और पारा लगातार नीचे की ओर जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सबसे कम है. आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली में लोधी रोड और सफदरजंग में तापमान क्रमशः 6.1 और 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य न्यूनतम तापमान की तुलना में 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली-NCR में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

आईएमडी के मुताबिक बुधवार को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच था. वहीं पंजाब, हरियाणा दिल्ली और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा देखा गया. अगले कुछ दिनों में सुबह के वक्त पंजाब, हरियाणा और उत्तरी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. त्रिपुरा और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी हल्का कोहरा दिखा.

आईएमडी के मुताबिक बुधवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था और बाकी हिस्सों में सामान्य के करीब था. देश के मैदानी इलाकों में पंजाब के अमृतसर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 16 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालयी इलाके को प्रभावित करने की संभावना है.


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस और सोमवार को 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 358 रहा जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।