IMD Weather Update : बारिश के साथ होगी नए साल की शुरूआत, दिल्ली यूपी वाले जान लें 2 जनवरी तक के मौसम का हाल
delhi ncr ke mausam ki jankari : दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वहीं, अब हाल ही में मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि नए साली की शुरूआत बारिश के साथ होने वाली है। बारिश होने पर तापमान एकदम से और नीचे जा सकता है। आइए जानते हैं कहां कहां होगी बारिश-

NEWS HINDI TV, DELHI : नए साल के आगाज के समय दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिम इलाकों के मौसम में बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 दिसंबर से एक पश्चिमी विभोक्ष जब निचले स्तर की पूर्वी हवाओें के संपर्क में आएगा तो इसका प्रभाव पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में देखने को मिलेगा. इसके कारण 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 के दौरान मध्य भारत समेत उत्तर पश्चिम इलाकों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली एनसीआर का मौसम
वहीं अगर दिल्ली के मौजूदा मौसम की बात की जाए तो इस समय दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसलिए अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और इस बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में 26 दिसंबर से आसमान में बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है और इस बीच तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. आईएमडी का कहना है कि दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हवा की रफ्तार 4 से 8 किसी रह सकती है. इसके अलावा नई दिल्ली में सोमवार से शुक्रवार के बीच सुबह के समय हल्की धुंध देखी जा सकती है.
देश के इन इलाकों में हैं बारिश के आसार
इस समय दक्षिण-पश्चिम अरब सागर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है. ये सर्कुलेशन बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में भी देखा जा सकता है. वहीं एक पश्चिमी विभोक्ष हिमालय के पहाड़ी इलाकों में भी मौजूद है, जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार है. वहीं पंजाब, हरियाणा और उत्तरी मध्यप्रदेश में 25 दिसंबर को सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.