IMD Weather Update : दिल्ली और यूपी में कड़ाके की ठंड और बारिश के साथ चलेंगी 8 किलोमीटर रफ्तार से हवाएं, जानें मौसम की ताजा अपडेट...
NEWS HINDI TV, DELHI: बीते दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर के बाद अब दिल्ली समेत उत्तर भारत का एक बड़ा हिस्सा भीगने को तैयार है। मौसम विभाग (weather department) के अनुमान के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। जबकि मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़ सकते हैं। पहाड़ी इलाकों में ऊपरी हिस्से में बर्फबारी का भी मौसम विभाग (weather department) में अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल अगले पांच दिनों के भीतर कुछ इलाकों में ज्यादा ठंड और शीत लहर का असर देखा जा सकता है। वही 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।
मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक बीते दो दिनों से उत्तर भारत के कई हिस्से में रात का पारा 5 डिग्री से 9 डिग्री के बीच बना हुआ है। 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण कई इलाकों में दिन में भी 12 से 13 डिग्री तापमान के बीच शीतलहर देखी गई। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर हरजीत सिंह कहते हैं कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में लगातार शीत लहर बनी हुई है। सोमवार सुबह को इन्हीं सब इलाकों में 8 से 9 डिग्री के करीब तापमान रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक अगले दो दिनों के भीतर देश की राजधानी दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान, मध्यप्रदेश (Delhi, Western Uttar Pradesh, Punjab, Haryana and Rajasthan, Madhya Pradesh) के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. हरजीत कहते हैं कि इनमें कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश, तो कहीं ओलों के साथ बरसात हो सकती है।
विभाग के मुताबिक राजस्थान और पश्चिम मध्यप्रदेश के हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते धूलभरी आंधी का भी अनुमान लगाया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक इन इलाकों में सोमवार की रात से मंगलवार और बुधवार के बीच में कहीं-कहीं पर तेज बारिश और ओले पड़ने की भी संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं की गति से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अभी मैदानी इलाकों में खासतौर से उत्तर भारत के कुछ राज्यों में रात का तापमान 5 डिग्री से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस के बीच में बना हुआ है। अधिकतम तापमान 12 डिग्री से लेकर 15 और 16 डिग्री के बीच में बना हुआ है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल कहते हैं कि जिन इलाकों में ओले पड़ने की संभावना है, वहां पर तेज हवाओं के साथ शीतलहर का प्रकोप देखा जा सकता है।
इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में खासतौर से जम्मू-कश्मीर के इलाके हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी का भी अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में होने वाली बर्फबारी और तेज हवाओं से मैदानी इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। हालांकि पहाड़ पर आबादी वाले इलाकों में बर्फबारी का भी अनुमान लगाया गया है। सुरेंद्र पाल बताते हैं कि जिस तरीके से हवाओं की गति है, अगर बर्फबारी के बाद भी यही रही, तो मैदानी इलाकों में ठिठुरन भी बढ़ सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश के बाद तापमान में कोई बदलाव होने का अनुमान नहीं लगाया जा रहा है।
कड़कड़ाती ठंड, तेज हवाओं, बर्फबारी और बारिश समेत ओलों के साथ कई इलाकों में कोहरे का भी असर बना रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में लगातार कोहरा बना हुआ है। हालांकि उत्तर भारत के अन्य मैदानी राज्यों जिसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अभी भी छोटे-छोटे टुकड़ों में कोहरे का असर दिखाई पड़ रहा है। मौसम विभाग (weather department) के अनुमान के मुताबिक सोमवार और मंगलवार के बाद कुछ इलाकों में कोहरे में कमी दर्ज हो सकती है। फिलहाल बीते दो दिनों से पंजाब के जालंधर, अमृतसर, उत्तर प्रदेश के बरेली, बहराइच जैसे इलाकों में 25 मीटर से कम की दृश्यता मापी गई है।