UP के इन 11 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी, 3 दिन तक होगी भारी बरसात
NEWS HINDI TV, DELHI: दिल्ली सहित यूपी में 19 फरवरी की रात जोरदार बारिश हुई। उत्तराखंड में भी बारिश और बर्फबारी (snowfall Uttarakhand) हो रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर यूपी में देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग (weather department) की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असद यूपी में दिखाई दे रहा है। आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है। आगरा (Agra) सहित आसपास के जिलों में आंधी और ओले पड़ सकते हैं। 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे।
अगले 3 दिन बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट:
मौसम विभाग की भविष्यवाणी (weather forecast) के अनुसार 3 दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। बादल छाए रहेंगे। आंधी और तेज हवा चलेगी। ओले भी पड़ने का पूर्वानुमान है। ओले गिरने से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। गेहूं की फसल के लिए ओला नुकसानदायक हो सकता है।
IMD ने इन इलाकों में जारी किया येलो अलर्ट:
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक (According to Lucknow weather center) मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टी (hailstorm) होने की संभावना है. आज सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, एटा समेत कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अगले तीन दिन इन इलाकों में खराब रहेगा मौसम:
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का असर अगले तीन दिनों तक रह सकता है। मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 फरवरी तक कई जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान बुधवार को 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अलीगढ़, महामायानगर, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा में तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टी होने की संभावना जताई गई है।