News hindi tv

Rajasthan Weather : राजस्थान में बारिश के साथ गिरेगा तापमान, मौसम विभाग का नया अपडेट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आने वाले दिनों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है। सर्दी के बाद अब मौसम बदल रहा है लेकिन बारिश की वजह से ठंड अभी कुछ दिनों तक जारी रह सकती है। आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में ऐसा मौसम बना हुआ है। कुछ हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टी भी हुई है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है.

 | 
Rajasthan Weather : राजस्थान में बारिश के साथ गिरेगा तापमान, मौसम विभाग का नया अपडेट

News Hindi TV, Delhi : Rajasthan Weather - मरुधरा में मार्च का महीना आते-आते लोगों को अच्छी खासी गर्मी का एहसास होने लगता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। मौसम विभाग( weather department ) की मानें तो प्रदेश में लगातार एक के बाद एक एक्टिव हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में सर्दी( winter ) का असर लगातार बना हुआ है। 


बीते दिनों राजस्थान( Rajasthan news ) के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के साथ में ओलावृष्टि भी हुई। इसके चलते भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल राजस्थान( Rajasthan ka mosam ) में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी। कुछ इलाकों में तो अभी भी ठंड दिसंबर के महीने जैसी पड़ रही है। 

एक्टिव हो सकता है नया पश्चिमी विक्षोभ-


मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले सप्ताह तक प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलती नहीं नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि 10 से 12 मार्च के बीच में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके चलते राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश(RajasthanRainfall ) की संभावना है। इसके चलते सर्दी भी बढ़ सकती है।

राजस्थान के इन इलाकों में हो सकती है बारिश-


राजस्थान के उत्तरी पूर्वी इलाकों में बारिश के असर के चलते तापमान गिर सकता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि नया पश्चिम विक्षोभ ज्यादा खतरनाक नहीं है हालांकि इसके प्रभाव के चलते मरुधरा( desert ) के कई जिलों में मौसम में बदलाव जरूर होगा। कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी तो कहीं कहीं पर बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के सकरी होने के चलते श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, चूरू में बूंदाबांदी होने के आसार हैं।


मौसम विभाग( weather department ) के अनुसार इसके प्रभाव से 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। राजस्थान में मार्च के पहले सप्ताह में सर्दी का प्रकोप जारी है। ठंडी हवाएं चलने के साथ पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहा है। इसके चलते कुछ इलाकों में बारिश होने के साथ ओले भी गिर रहे हैं। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में भी यही मौसम इसी तरह रहने वाला है।