UP-Bihar, दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिये मौसम का हाल
Today Weather : पिछले कुछ दिनों से ही दिल्ली में मौसम सुहावना बना हुआ है। हाल ही में मौसम विभाग ने यूपी-बिहार(Weather of UP-Bihar) के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं कैसा रहेगा मौसम का हाल-

NEWS HINDI TV, DELHI : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi weather)में शनिवार की सुबह की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई। सुबह-सुबह आसमान में बादल छाए रहे। बीते दिन दिल्ली में हल्की बारिश हुई थी, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली। राजधानी में आज भी बारिश होने के आसार हैं।
24 घंटों के दौरान के देश के इन हिस्सों में होगी बारिश?
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी ने बताया कि मध्य प्रदेश के बरघाट में 24 सेमी और ओडिशा के देवगांव में 19 सेमी बारिश हुई है। इसके अलावा उन्होंने कई जगहों के लिए चेतावनी जारी की है।
दो दिन के बाद यूपी के इन जिलों में बारिश-
आईएमडी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 18 सितंबर तक बारिश हो सकती है। हालांकि, कानपुर, लखनऊ सहित कई जिलों में शुक्रवार की सुबह उमस भरी रही। इसके अलावा कुछ जिलों में सुबह से बादल छाये रहे। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक हल्की बारिश की संभावना जताई है।
बिहार के इन इलाकों में बारिश की संभावना?
बता दें कि बिहार में मानसून कमजोर पड़ चुका है, जिसका प्रभाव अब बारिश पर देखने को मिल रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले पांच से सात दिनों तक पटना सहित कई जिलों में छिटपुट वर्षा की संभावना जताई है। बीते दिन राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जम्मू में बारिश का सिलसिला जारी-
जम्मू में बीते कई दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है और आगे भी जारी रहने वाला है। आईएमडी ने बताया कि इस सप्ताह तक बारिश से निजात नहीं मिलेगी। शुक्रवार को कई जगहों पर बादल छाए रहे और बारिश हुई। शुक्रवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश?
भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के विभिन्न क्षेत्रों में 18 सितंबर तक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। बारिश को देखते हुए, आईएमडी ने लोगों से आग्रह किया है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें तथा जल भराव, कच्चे रास्तों एवं भारी यातायात वाले क्षेत्रों में जाने से बचें।
इधर, कोंकण और गोवा के विभिन्न क्षेत्रों में 16 और 17 सितंबर को बारिश होने के आसार हैं। वहीं, अंडमान और निकोबार के विभिन्न क्षेत्रों में 17 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। साथ ही, विदर्भ के इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है।