UP weather alert : यूपी में अभी से धूप ने किया परेशान, 27 को होगी बारिश
weather news today : यूपी में फरवरी के महीने में ही गर्मी ने कहर ढाना शुरू कर दिया है। IMD ने बताया है की दिन में पारा ऊपर चढ़ने लग गया है जिससे अभी से तेज़ धूप निकल रही है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के मुताबिक आने वाली 27 तारीख तक यहां बारिश हो सकती है। आइये जानते हैं यूपी के मौसम का हाल
News Hindi TV, Delhi : यूपी में अब बदलते मौसम से छुटकारा मिलते दिखाई दे रहा है। बादलों की भी आवाजाही कम हो गई है। हालांकि कुछ इलाकों में कोहरा देखने मिल सकता है लेकिन आने वाले तीन दिनों तक धूप देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 27 फरवरी को फिर से बारिश होने की संभावना जताई है।
यूपी में कुछ दिनों से हल्की बारिश देखने को मिल रही थी। लेकिन अब बारिश के साथ ही बादलों की विदाई हो रही है। शुक्रवार से धूप के साथ ही कोहरे से निजात मिला है। मौसम विभाग के अनुसार रात में हल्की सी ठंड बनी रह सकती है। कई इलाकों में गुरुवार तक बारिश हुई।
Weather forecast : उत्तर भारत के इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने इसके अलावा भी कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी। लेकिन कुछ ही इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली।
मौसम शुष्क बना रहेगा। लेकिन कहीं-कहीं कोहरा देखने को मिल सकता है। तीन दिनों तक धूप निकलने के आसार हैं। इसके बाद 27 फरवरी को एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई है।
27 फरवरी से बारिश की संभावना
एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में 27 फरवरी को बूंदाबांदी की संभावना है। लेकिन तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहेगा। दिन में धूप निकलेगी लेकिन मौसम शुष्क बना रहेगा। आने वाले 27 फरवरी को एक बार फिर बारिश देखने को मिलेगी।
Weather forecast : उत्तर भारत के इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट