News hindi tv

UP Weather : यूपी के इन जिलों में बारिश और शीतलहर का अलर्ट, जानिए मौसम की ताजा अपडेट

UP Weather Update : आपको बता दें कि मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया हैं, कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आसमान साफ रहने वाला हैं। दरअसल, यूपी के इन इलाकों में बारिश होने की भी सम्भावना हैं। जानिए मौसम के बारे में ताजा खबर...
 | 
UP Weather : यूपी के इन जिलों में बारिश और शीतलहर का अलर्ट, जानिए मौसम की ताजा अपडेट

NEWS HINDI TV, DELHI: जनवरी के महीने में ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है, लोग काफी परेशान हैं. प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. जनवरी के आखिरी में जिस पाला भी पीछा नहीं छोड़ रहा है. हालांकि, नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दोपहर के समय बीते दिन ठीक-ठाक धूप निकली लेकिन सुबह-शाम और रात समय शीतलहर और कोहरे का सितम जारी है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि 29 जनवरी तक यूपी में बहुत घने कोहरे के साथ ही गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. यूपी के बहराईच में 200 मीटर व लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, सुल्तानपुर में 500 मीटर तक दृश्यता बताई गई है.

लखनऊ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी ने सभी स्कूलों के लिए दिए निर्देश अब 3 फरवरी तक ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को ऑनलाइन चलाने के निर्देश जिन स्कूलों में ऑनलाइन व्यवस्था नहीं उनको 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच में स्कूल संचालित करने के निर्देश स्कूल में ड्रेस कोड की बाध्यता भी खत्म की गई.


लखनऊ में कोहरे का कहर जारी है दृश्यता कम होने से जनजीवन प्रभावित है गाड़ियां हेडलाइट के सहारे पर हैं और कड़कड़ाती ठंड से हर कोई कांपता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि प्रशासनिक इंतेजाम जरूर हैं लेकिन भीषण ठंड से हर कोई परेशान है आलम ये है कि किसी को भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही.