News hindi tv

Weather Update: बारिश से भीगी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में गिरेंगे ओले, IMD का ताजा अपडेट

IMD Weather Update: मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तो पंजाब के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट है साथ ही 5 जिलों में ओले गिरने की चेतावनी भी दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो तीन दिनों में यूपी, हरियाणा-पंजाब (haryana-punjab mausam update) समेत इन राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। 
 | 
Weather Update: बारिश से भीगी दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में गिरेंगे ओले, IMD का ताजा अपडेट

NEWS HINDI TV, DELHI:  पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिखना शुरू हो गया है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। वहीं उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों में अगले दो दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया  है। मौसम विभाग का कहना है कि इस समय दो पश्चिमी विक्षोभ बने हुए हैं। इस वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है। उत्तर भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। वहीं दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा और पंजाब में ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है। 

जानें फरवरी में कैसा रहेगा मौसम- 


 

Supreme Court : सास-ससुर की संपत्ति में बहू को दिया अधिकार, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

अगले दो दिनों तक कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। स्काइमेट वेदर की मानें तो 20 से लेकर 21 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश और जम्मू संभाग में ओलावृष्टि हो सकती है। 20 और 21 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके अलावा 21 से 24 फरवरी के बीच सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी और हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा असम, मेघालय मे भी हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है। 


जानिये दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल- 

सोमवार की रात दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश और तेज हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदलने का अलर्ट जारी किया था।


हालांकि, दिल्ली के तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं दर्ज की गई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी हल्की बारिश हुई। इसके अलाला चंडीगढ़ से फरीदाबाद तक बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। 

Mandi Bhav: सरसों के रेट में गिरावट, गेहूं और मूंग के भाव रहे स्थिर, जानें आज का मंडी भाव

यूपी में तीन दिन बारिश का अलर्ट- 

मौसम के जानकारों के मुताबिक तेज हवाएं कई जगहों पर बादल को उड़ा सकती है। ऐसे में बारिश कम ही होगी। लेकिन पहाड़ों में बर्फबारी अभी जारी रहेगी। यूपी में तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मेरठ, गौतमबुद्ध नगर और आसपास के  जिलों में बारिश हो  सकती है। दरअसल यूपी के ऊपर ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएँ टकरा रही हैं। यह नमी बारिश में बदलने की संभावना है।