7th Pay Commission DA Hike: इस तारीख को होगा महंगाई भत्‍ता बढ़ने का ऐलान, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

7th Pay Commission : बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. इसे 1 जुलाई से लागू क‍िया जाएगा. नवरात्र के शुभ द‍िनों में सरकार की तरफ से इसका भुगतान करने पर कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आएगा.
 

7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचार‍ियों का जुलाई के महंगाई भत्‍ते (Mehngai Bhatta) पर इंतजार खत्‍म होने वाला है. सरकार की तरफ से इसकी जल्‍दी घोषणा होने वाली है. इसकी तारीख भी तय हो गई है. सहयोगी वेबसाइट जी ब‍िजनेस के सूत्रों के अनुसार महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का औपचारिक ऐलान 28 सितंबर यानी तीसरे नवरात्र पर होगा. सितंबर की सैलरी दो महीने के एर‍ियर (DA Arrear) के साथ आएगी.

Ration Card: करोड़ों राशन कार्डधारकों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं, जल्दी करें चेक

DA में क‍ितनी होगी बढ़ोतरी?
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को तय करने के ल‍िए सरकार AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) इंडेक्‍स के आंकड़ों को आधार बनाती है. AICPI-IW के पहली छमाही के आंकड़े जारी क‍िये जा चुके हैं. जून में इंडेक्स 129.2 पर पहुंच गया है. इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4 प्रत‍िशत की वृद्धि तय मानी जा रही है.

LPG Price: LPG स‍िलेंडर की कीमत में भारी कटौती, महीने के पहले द‍िन आई बड़ी खुशखबरी

इस तारीख को आएगा DA का बढ़ा हुआ पैसा
महंगाई भत्‍ते (Dearness allowance) में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% हो जाएगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. इसे 1 जुलाई से लागू क‍िया जाएगा. नवरात्र के शुभ द‍िनों में सरकार की तरफ से इसका भुगतान करने पर कर्मचारियों की जेब में मोटा पैसा आएगा.

क‍ितना हो जाएगा डीए
महंगाई भत्‍ते में 4 प्रत‍िशत का इजाफा होने पर यह बढ़कर 38 प्रत‍िशत हो जाएगा. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता द‍िया जा रहा है. डीए के 38 प्रत‍िशत होने से सैलरी में अच्छा उछाल आएगा. देखते हैं 4 प्रत‍िशत डीए के साथ न्‍यूनतम और अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी क‍ितनी बढ़ जाएगी?

Changes From 1 September: आज से बदल गए हैं आप से जुड़े ये जरूरी नियम, जानना जरूरी 

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (38%)                      21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (38 %)                    6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                        720X12=  8640 रुपये