Ambience Mall : इस बड़े मॉल की होगी नीलामी! जानिए क्या है वजह

दिल्ली के एक और बड़े Mall की बोली लगने जा रही है। जिसकी शुरुआती कीमत 2900 करोड़ रुपए रखी गई है। एक न्यूज agency ने यह जानकारी दी है। जानिए आखिर क्यों इस Mall को बेचने की जरूरत पड़ी।
 

नई दिल्ली : दिल्ली के एंबियंस मॉल की नीलामी हो सकती है। इसकी शुरुआती कीमत 2900 करोड़ रुपये रखी गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी दी है। दरअसल, एंबियंस ग्रुप पर लेनदारों का काफी अधिक कर्ज है जिसे वे चुका नहीं पाए हैं। दिल्ली के सबसे मंहगे इलाकों में से एक दक्षिणी दिल्ली स्थित एंबियंस मॉल की नीलामी होगी। इसकी नीलामी के लिए valuation को लेकर अभी चर्चा जारी है।

Electric Bill: बिजली बिल की टेंशन होगी खत्म, आधे से भी कम होगा जाएगा!

न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही है। DLF इस मॉल की बोली का मूल्यांकन कर रहा है जिसकी शुरुआती कीमत 36.6 करोड़ डॉलर (2900 करोड़ रुपये) रखी गई है। बता दें कि यह मॉल 10 लाख वर्ग फुट में फैला है।


ये खबर भी पढ़ें : Maruti की इन तीन कारों की बढ़ी डिमांड, एक महीने में इतनी कारों की हुई सेल


14.0 करोड़ Dollar का नहीं चुकाया कर्ज, इसलिए हो रही कार्रवाई
खबरों के अनुसार, मॉल के वर्तमान मालिक, एंबियंस ग्रुप ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और अन्य लेनदारों को करीब 14.0 करोड़ Dollar का कर्ज नहीं चुकाया है।

इसे भी देखें : Electric Car : ओला की इलेक्ट्रिक कार इस दिन होगी लांच, CEO ने किया ट्विट

अब डीएलएफ इस मॉल की Occupancy Status और contract संबंधी दायित्वों से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा करेगा। इसके बाद फिर विचार किया जाएगा कि मॉल के लिए बोली लगाई जाएगी या नहीं। गौरतलब है कि इस बारे में डीएलएफ की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

साथ ही एंबियंस ग्रुप के डायरेक्टर अमन गहलोत ने भी नोटिस या नीलामी प्रक्रिया पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. इस पर इंडियाबुल्स की ओर से भी कोई जवाब नहीं आया है।


ये भी जानिये : Royal Enfield Hunter 350 मार्केट में लॉन्च होने वाली है यह बाइक, जानिए कीमत

कब शुरू होगी नीलामी, नहीं है कोई जानकारी
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक पब्लिक नोटिस में इसकी नीलमी सितंबर में खत्म होने की बात कही गई है. हालांकि, नीलामी शुरू कब हुई इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इंडियाबुल्स के एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया है कि 2 लोगों ने इसमें रूचि दिखाई है। इन दोनों ही संभावित खरीदारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।


प्राइम लोकेशन पर है Ambience Mall
यह मॉल ऐसी जगह पर स्थित है जहां और भी बड़े मॉल्स हैं. इसकी वजह से ये एक प्राइम लोकेशन बन गई है. यहीं पर डीएलएफ के भी 2 मॉल हैं जिसमें कई luxury brands के स्टोर है। 
Ambience Mall में भी कई लग्जरी ब्रांड्स हैं। यहां, एचएंडएम और यूनिक्लो जैसे रिटेल फैशन ब्रांड्स हैं। यह दिल्ली का काफी प्रसिद्ध मॉल है। रॉयटर्स को एक सूत्र ने बताया कि यह एक बेहतरीन संपत्ति है और आसपास अन्य मॉल होने के कारण ये अपने आप में एक डेस्टिनेशन बन गया है।