Best Recharge plan केवल 500 रुपए से भी कम में मिलेगा 6GB डेटा, 3 महीने तक अनलिमिटिड कॉलिंग  

Mobile Rechage Plan अगर आपका भी मोबाइल रिचार्ज खत्म होने वाला है तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अब आपको 500 रुपए से भी कम में 3 महीने के लिए अनलिमिटिड कॉलिग (Unlimited Calling) और हर रोज 6जीबी डेटा मिलने वाला है। आइए जानते है क्या है प्लान
 

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने ग्राहकों के लिए कुछ पॉकेट फ्रेंडली प्रीपेड प्लान पेश करती है। कई बार ऐसा होता है कि शॉर्ट टर्म प्लान की वैलिडिटी के बारे में हम भूल जाते हैं और कॉलिंग व डेटा सर्विस अचानक बंद हो जाती है। तो, अगर आप शॉर्ट टर्म प्लान का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और महीनों तक चलने वाले प्लान से रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) के बेस्ट प्रीपेड रीचार्ज (Airtel Best Prepaid Recharge Plan) प्लान में से आज हम एक ऐसे प्लान के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो आपको लम्बी वैलिडिटी के साथ अनलिमिटिड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स देता है। इसके अलवा यह अन्य बेनिफिट्स जैसे विंक म्यूजिक, फ्री हैलो ट्यून्स, फास्टैग कैशबैक भी ऑफर करता है।

 

Sariya-Cement: आधी रह गई सरिया की कीमत, सीमेंट सहित इन निर्माण सामग्रियों के दामों में भी तगड़ी गिरावट

एयरटेल RS 455 रिचार्ज प्लान (Airtel Rs 455 Recharge Plan):
एयरटेल के बेस्ट रीचार्ज प्लान (Airtel best recharge plan) में शामिल यह प्रीपेड प्लान 455 रुपये यानि 500 रुपये से भी कम में उपलब्ध है। इस प्लान में आपको 84 दिनों की वैधता मिलती है। वैधता के दौरान आपको अनलिमिटिड लोकल, एसटीडी कॉलिंग के अलावा रोमिंग कॉल्स का बेनिफिट मिलता है। इस प्लान में आपको 84 दिनों के लिए कुल 900 फ्री एसएमएस का भी बेनिफिट मिलता है। यह प्लान आपको 6GB इंटरनेट डेटा देता है, जिसे आप चाहें तो एक दिन में ही खत्म कर सकते हैं या फिर 84 दिनों तक जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते हैं।

 

ये खबर भी पढ़ें : BSNL कर्मचारियों को टेलीकॉम मंत्री की हिदायत- काम करना है तो करें नहीं तो बैठ जाएं घर

एयरटेल Rs 455 प्लान (Airtel Rs 455 Plan) आपको कुछ एक्सट्रा बेनिफिट्स भी देता है। इस पैक में आपको एडिशनल बेनिफिट के तौर पर फास्टैग पर 100 रुपये का कैशबैक भी मिलता है। साथ ही आपको फ्री हैलो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है जिससे आप किसी भी मनपसंद गाने को अपनी हैलो ट्यून की तरह सेट कर सकते हैं। वहीं, अगर आप म्यूजिक सुनने के ज्यादा शौकीन हैं तो यह प्लान आपको Wynk Music Free सब्सक्रिप्शन देता है। जिसके माध्यम से आप लेटेस्ट गानों को सुन सकते हैं और अपनी हैलो ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं। 

इसे भी देखें : Tomato Farming : ऐसे उगाए टमाटर का पौधा, अपने घर के fridge में रखे टमाटर से करें खेती शुरू

Airtel का यह प्लान उन ग्राहकों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिन्हें कॉलिंग के लिए लम्बी वैलिडिटी और अनलिमिटिड कोटा चाहिए होता है। फिर भी ये प्लान आपको 6GB इंटरनेट देता है, जिससे आपके पास इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए भी एक बैकअप बना रहता है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप Airtel की अधिकारिक वेबसाइट (Airtel Official Website) पर भी विजिट कर सकते हैं।