Toyota Fortuner महज 10 से 11 लाख में ले जाएं इस कार का टॉप मॉडल, जानें डिटेल्स

Second Hand Toyota Fortuner:  टोयोटा फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल करीब 50 लाख रुपये के आसपास है, जिसको हर कोई अर्फड नहीं कर पाता। परंतु आपके लिए बेस्ट कंडीशन्ड टोयोटा फॉर्च्यूनर लेकर आए हैं, इनकी कीमत तकरीबन 11 से 12 लाख रुपये के आसपास है।  जानें पूरी जानकारी
 

New Delhi:  यदि आप इन दिनों टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने के बारे में सोच रहे हो और आपके पास बजट की कमी है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल करीब 50 लाख रुपये के आसपास है, जिसको हर कोई अर्फड नहीं कर पाता। परंतु आपके लिए बेस्ट कंडीशन्ड  टोयोटा फॉर्च्यूनर लेकर आए हैं, इनकी कीमत तकरीबन 11 से 12 लाख रुपये के आसपास है।

इसे भी देखें : 24 hour electricity : हरियाणा के इन 49 गांवों को मिलेगी 24 घंटे बिजली, चेक करें पूरी लिस्ट

 टॉप-स्पेक टोयोटा फॉर्च्यूनर की वर्तमान में एक्स-शोरूम कीमत लगभग 50 लाख रुपये है, जो इसे काफी महंगी खरीद बनाती है। खैर, एसयूवी की शुरुआती कीमत पेट्रोल के लिए 32.40 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट के लिए 34.90 रुपये है। महंगाई ने एसयूवी की कीमत बढ़ा दी है। ऐसे में आम लोगों के लिए इसे खरीद पाना आसान नहीं है। लेकिन, जरा सोचिए कि अगर आपको इतनी महंगी और स्वैग वाली गाड़ी सस्ते दामों में मिल जाए तो कैसा रहेगा। आज हम आपको कुछ पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कारों के बारे में बताने वाले हैं, जो कार्स24 की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन कारों की कीमत करीब 11 से 12 लाख रुपये के आसपास है। ऐसे में जो लोग पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदना चाह रहे हैं, उनके लिए यह बेहतर मौका हो सकता है क्योंकि उन्हें इतनी कम कीमत में यह कार मिल रही है।

Employees News : महंगाई भत्ते पर सरकार का ये फैसला कर देगा कर्मचारियों की मौज

बिक रही हैं ये Toyota Fortuner 

2013 Toyota Fortuner 3.0 MT 4X2 MANUAL के लिए 11,43,599 रुपये की डिमांड है। एसयूवी 1,17,699 km चली हुई है। इसमें Diesel इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह सेकेंड ओनर कार है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है। इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जुलाई 2023 तक है।

ये खबर भी पढ़ें :Chanakya Niti: आपका ये गुण ताकत के साथ बन जाता है कमजोरी, कायर कहने लगते हैं लोग

2013 Toyota Fortuner 3.0 AT 4X2 AUTOMATIC के लिए 12,26,199 रुपये की डिमांड है। एसयूवी 75,620 km चली हुई है। इसमें Diesel इंजन है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह फर्स्ट ओनर कार है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है। इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जुलाई 2023 तक है।

2013 Toyota Fortuner 3.0 MT 4X2 MANUAL के लिए 11,68,899 रुपये की डिमांड है। एसयूवी 77,604 km चली हुई है। इसमें Diesel इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है। यह भी फर्स्ट ओनर कार है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है। इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी जुलाई 2023 तक वैध है।